All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

दुनिया के सबसे ताकतवर देश का कौन होगा अगला बॉस? डोनाल्‍ड ट्रंप या कमला हैरिस? US Exit Poll Result ने खोला राज

US Exit Poll Results: अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीत के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. कमला हैरिस भी उनसे ज्‍यादा पीछे नहीं हैं. वोटिंग खत्‍म होने के साथ ही काउंटिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन में कौन सरकार बनाता है? जल्‍द ही सब कुछ साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :- कहर या करिश्मा…रेगिस्तान से भरे मुस्लिम देश में अचानक हो गई बर्फबारी, लोग भी रह गए दंग

US Exit Poll Results: अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव में वोटिंग हो चुकी है. यूएस की परंपरा के मुताबिक ही वोटिंग खत्‍म होने के साथ ही काउंटिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं. मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर डोनाल्‍ड ट्रंप और कमला हैरिस में से किसकी सरकार दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्‍क में बनने जा रही है. चलिए हम आपको एग्जिट पोल के नतीजों से बताते हैं कि डोनाल्‍ड ट्रंप और कमला हैरिस में कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है. डिसीजन डेस्क मुख्यालय (DDHQ) के एग्जिट पोल में ट्रंप और हैरिस दोनों 48.4 प्रतिशत के साथ  बराबरी पर हैं.

ये भी पढ़ें :- US Election Result 2024: कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप… कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति? आ गया फाइनल सर्वे

इसी तर्ज पर एरिजोना के सर्वे से पता चलता है कि ट्रम्प को 50 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि हैरिस 47 प्रतिशत वोट के साथ उनसे थोड़ा पीछे हैं. जॉर्जिया के सर्वे में ट्रम्प हैरिस से दो प्रतिशत की बढ़त पर हैं. जहां, ट्रंप को 50 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं, हैरिस 48 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं. मिशिगन की बात की जाए तो यहां हैरिस को 49 प्रतिशत और ट्रम्प को 48 प्रतिशत वोट मिले हैं. नेवादा में ट्रम्प एक प्रतिशत से हैरिस से आगे हैं. यहां ट्रंप को 49 प्रतिशत और हैरिस को 48 प्रतिशत के करीब वोट एग्जिट पोल में मिले हैं. डीडीएचक्यू के पेंसिल्वेनिया के एग्जिट पोल में भी ट्रंप को बढ़त मिलती दिखी. हैरिस को 48 और ट्रंप को 49 प्रतिशत यहां सर्वे में मिलते दिख रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल विस्कॉन्सिन के एग्जिट पोल में भी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें :- Air Pollution: ऑक्सीजन को तरसी पब्लिक, दिल्ली से 4 गुना अधिक पॉल्यूशन, नरक की जिंदगी जी रहे लोग

एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल में कमला हैरिस आगे
एडिसन रिसर्च के राष्ट्रीय एग्जिट पोल डेटा के अनुसार, 44 प्रतिशत अमेरिकी मतदाता ट्रम्प को पसंद करते हैं, जबकि 48 प्रतिशत हैरिस के पक्ष में हैं. एडिसन रिसर्च एग्जिट पोल डेटा के अनुसार, नेवादा में 47 प्रतिशत लोग ट्रम्प का समर्थन करते हैं, जबकि 44 प्रतिशत हैरिस का समर्थन करते हैं. ऐसे ही एरिजोना में 46 प्रतिशत लोग ट्रम्प का समर्थन करते हैं जबकि 46 प्रतिशत हैरिस के साथ खड़े हैं. अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से 270 की जरूरत होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top