Devendra Fadnavis: लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में कई अहम सीटें गंवाने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बार-बार आरएसएस नेताओं (RSS Leaders) से मुलाकात की थी. अब उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.
Devendra Fadnavis meeting with RSS Leaders: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) में महाराष्ट्र में बीजेपी को भारी नुकसान हुआ था और पार्टी को 14 सीटों का नुकसान हुआ था. इसके बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) एक्शन में आ गए थे और बार-बार आरएसएस नेताओं (RSS Leaders) से मुलाकात की थी. अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने बार-बार क्यों संघ के नेताओं से मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में हुई हार की वजहों का तोड़ इस बार निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव के बीच BJP-NCP के रिश्ते में खटास! देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘अजित पवार ने सही नहीं किया, हम शिवसेना…’
देवेंद्र फडणवीस ने मांगी आरएसएस से मदद
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले देदेवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को हुए नुकसान के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में ‘अराजकतावादियों और वोट जिहादियों’ से लड़ने के लिए संघ से मदद मांगी है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में फडणवीस ने कहा, ‘मैं आरएसएस के साथ लगातार संपर्क में हूं. याद रखें, आरएसएस किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए खुलकर काम नहीं करता है.’
अराजकतावादी और राष्ट्रविरोधी ताकतों से बीजेपी की लड़ाई
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, ‘भाजपा और उसके सहयोगी दल कांग्रेस से नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि बड़ी पुरानी पार्टी की मशीनरी में समाहित अराजकतावादी और राष्ट्रविरोधी ताकतों से लड़ रहे हैं. संघ से जुड़े लोग अराजकतावादी आख्यान का मुकाबला करने में हमारी मदद कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Chunav 2024: क्या महायुति में खलनायक बनेंगे अजित पवार? इन 3 सीटों पर है फ्रेंडली फाइट… कहीं हो न जाए हवा टाइट
फडणवीस की टिप्पणी जेपी नड्डा से विपरीत
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की टिप्पणी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस साल मई में की गई टिप्पणी के बिल्कुल विपरीत है. तब जेपी नड्डा ने कहा था, ‘शुरुआत में हम कम सक्षम और छोटे होते थे. हमें आरएसएस की जरूरत होती थी. आज, हम बड़े हो गए हैं और हम सक्षम हैं. अब भाजपा खुद चलती है.’ जेपी नड्डा की टिप्पणी के बाद ऐसी अटकलें सामने आने लगी थी कि भाजपा और उसके मूल संगठन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
बीजेपी ने वोट जिहाद से गंवा दी 10 सीटें: फडणवीस
अब देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि भाजपा ने ‘वोट जिहाद’ के कारण लोकसभा चुनाव में 10 सीटें गंवा दी. उन्होंने धुले लोकसभा सीट का उदाहरण दिया और कहा कि मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र मालेगांव को छोड़कर हम 1.9 लाख वोटों से आगे थे. लेकिन, मालेगांव में एमवीए ने 1.94 लाख वोट हासिल किए और हम सिर्फ 4000 वोटों से धुले सीट से हार गए.’
ये भी पढ़ें :- UP Bypolls: यूपी उपचुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट
अल्पसंख्यकों को हो रहा है गलती का अहसास: फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, ‘अल्लाह के नाम पर भाजपा के खिलाफ वोट देने के लिए फतवे जारी किए गए और लोगों को शपथ दिलाई गई. अब अल्पसंख्यकों को अहसास हो रहा है कि उन्हें गुमराह किया गया और उनका इस्तेमाल किया गया. कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में कितने मुसलमान हैं?’ राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए फडणवीस ने कहा कि विपक्ष के नेता ‘अराजकतावादियों और शहरी नक्सलियों’ के घेरे में हैं. उन्होंने कहा, ‘राहुल अब कांग्रेसी नहीं रहे. एक कम्युनिस्ट से वे वामपंथी चरमपंथी विचारक बन गए हैं. वे लाल कवर वाले संविधान की प्रति दिखाते हैं, पारंपरिक नीले कवर वाले नहीं.’
क्या राहुल गांधी ने कर दिया बीजेपी का काम आसान?
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि राहुल ने आरक्षण को खत्म करने की मांग करके अमेरिका में अपने खुद के ‘फर्जी नैरेटिव’ को तोड़कर भाजपा का काम किया है. और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इसे आगे बढ़ाया है. दोनों वास्तव में अनजाने में भाजपा का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में महायुति के लिए ‘व्यापक सकारात्मकता’ है और कहा कि लड़की बहन योजना एक गेमचेंजर साबित होगी, क्योंकि इसने महिलाओं में उम्मीद जगाई है. साथ ही, लोगों ने देखा कि हमारी सरकार ने कैसे वादे पूरे किए. हमने वैनगंगा-नलगंगा नदी-जोड़ने की परियोजना जैसी परियोजनाओं को फिर से शुरू किया, जो विदर्भ की किस्मत बदल देगी और जल ग्रिड परियोजना के माध्यम से मराठवाड़ा में 54-टीएमसी समुद्री पानी लाएगी.’