यस बैंक (Yes Bank) ने एफडी रेट्स (FD Rates) में एक बड़ी कटौती की है. बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposi) पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. रिवाइज किए गए एफडी रेट 5 नवंबर 2024 से लागू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें – रिकॉर्ड लो पर पहुंचा रुपया, कहां से आया इंडियन करेंसी पर दबाव?
एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरें रिवाइज होने के बाद अब बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे अधिक 7.75 फीसदी का ब्याज सामान्य नागरिकों को 18 महीने की एफडी कराने पर मिल रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए 8.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें – Indian Bank FD: इंडियन बैंक की देखें दो स्पेशल एफडी, मिलेगा 8 प्रतिशत तक का ब्याज, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
बैंक की तरफ से 18 महीने की अवधि पर इससे पहले अधिक ब्याज मिलता था. इसी अवधि के लिए दिए जाने वाले ब्याज को 25 बेसिस प्वाइंट घटाया गया है. पहले इस अवधि की एफडी कराने वालों को 8 फीसदी का ब्याज मिलता था, जिसे अब 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 7.75 फीसदी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें – RD Rates: रिकरिंग डिपॉजिट पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज, पैसा लगाने से पहले चेक करें ये लिस्ट
अगर आप भी यस बैंक में एफडी करवाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 हजार रुपये लगाने होंगे. साथ ही रीइन्वेस्टमेंट के लिए एफडी की कम से कम अवधि 6 महीने और 1 दिन है. तो अगर आप यस बैंक में एफडी कराने की सोच रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें.