प्याज की कीमतों ने लोगों के जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि किस तरह से बढ़ी हुई कीमतों से लोगों को राहत दिलाया जाए। यही कारण है कि सस्ते दाम पर सरकार की तरफ से देश के कई राज्यों में प्याज की बिक्री की जा रही है। अब एक नया अपडेट आया है। इसमें मालूम चल रहा है कि आखिर प्याज की कीमतें कब तक कम होंगी?
ये भी पढ़ें :- Weather Update: छठ पर दिल्ली में छकाएंगे सूरज देवता, कैसा रहेगा UP-बिहार का मौसम, आ गया IMD अपडेट
राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) के चेयरमैन विशाल सिंह ने प्याज की कीमतों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आठ नवंबर तक इसकी कीमतें कम हो सकती हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहले प्याज की फसल पर मौसम की मार, फिर त्योहारी सीजन के कारण मजदूरों की कमी के बाद अब हालात सामान्य होने के आसार हैं। नासिक, मंडी में लाल प्याज पहुंचना शुरू हो गया है। अलवर से प्याज की नई फसल आठ नवंबर तक दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक पहुंच जाएगी, जिस कारण से बाजार में प्याज के दाम घटेंगे।
ये भी पढ़ें :- Weather Update: 15 नवंबर से शुरू होगी कड़ाके की ठंड, पढ़ें आपके शहर में मौसम का हाल
बाजार में क्या है कीमत?
अभ खुले बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव मिल रहा है। वहीं, NCCF की मोबाइल वैन 25 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से प्याज की बिक्री कर रही है। एनसीसीएफ के पास अभी भी 50 से 60,000 मीट्रिक टन स्टॉक उपलब्ध है। पिछले साल NCCF ने 2.90 मीट्रिक टन प्याज खरीदा था। इस साल अभी प्याज खरीदी का लक्ष्य तय नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें :- यहां घर में एक कुत्ता रखने पर 9 हजार का टैक्स, 2 पर 20,000 रुपये, खतरनाक किस्म के लिए 45,000
समिति के चेयरमैन विशाल सिंह का कहना है कि सरकार जब भी प्याज खरीदी के लिए कहेगी तो वे इसके लिए तैयार हैं। सब्जियों के अलावा दालों की कीमत भी अभी काफी बढ़ी हुई हैं। यही वजह है कि सरकार दालों की कीमतों में कमी लाने के साथ-साथ दालों के आयात पर निर्भरता कम करने का लक्ष्य बना रही है।