Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान में सफाई कर्मचारी के पदों पर बंपर भर्ती चल रही है। गैर पढ़े-लिखे उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है, क्योंकि इसके लिए कोई विशेष योग्यता नहीं मांगी गई है। इसलिए अभ्यर्थी बिना देरी किए नीचे बताए तरीके से आवेदन कर दें।
ये भी पढ़ें– अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका
Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान स्थानीय स्वशासन (LSG) आज 6 नवंबर, 2024 को सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा। उम्मीदवारों के पास आवेदन का यह आखिरी मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (lsg.urban.rajasthan.gov.in) या (recruitment.rajasthan.gov.in) पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
इसके लिए आवेदक 11 से 25 नवंबर तक 100 रुपये का शुल्क देकर अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 23,820 रिक्तियों को भरना है।
ये भी पढ़ें :- फिर मिलेगा वारी आईपीओ जैसा रिटर्न? अमिताभ से लेकर माधुरी तक ने लगाया पैसा, जानिए ऐसा क्या काम करती है ये कंपनी
पात्रता मापदंड
इस पद के लिए किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए और उसे सफाई कार्य में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
आवेदन शुल्क
राजस्थान में सफाई कर्मचारी के लिए आवेदन करने के दौरान सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांग/आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
कैसे होगा चयन?
बता दें, कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों का चयन राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके श्रेणीवार किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें :- Swiggy का कल खुलेगा IPO, कम से कम 14820 रुपये लगाना होगा आपको, फिर मुनाफे में हिस्सेदारी पक्की
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर ‘सफाई कर्मचारी भर्ती 2024’ के सामने ‘अभी आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
SSO पोर्टल पर लॉग इन करें और अपना पंजीकरण पूरा करें।
दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।