Social Media Ban: सोशल मीडिया से बच्चों को हो रहे नुकसान को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही हैं. इसी बीच एक देश ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन करने का फैसला लिया है.
Teen on Social Media: ऑस्ट्रेलिया की सरकार सोशल मीडिया यूजर्स को लेकर एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा है कि वह 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन करने के लिए कानून बना रही है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में खुद यह बात कही है.
ये भी पढ़ें– US Election Result 2024: कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप… कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति? आ गया फाइनल सर्वे
बच्चों के लिए खतरनाक है सोशल मीडिया
न्यूज कॉन्फ्रेंस में अल्बानी ने कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है. इस नुकसान से बचने के लिए जरूरी है कि इस पर समय रहते रोक लगा दिया जाए. इसलिए 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने का कानून इस साल संसद में पेश किया जाएगा. कानून निर्माताओं द्वारा इसकी पुष्टि किए जाने के 12 महीने बाद यह लागू होगा.
सख्ती के साथ लागू होगा कानून
एंथनी ने यह भी जता दिया है कि सोशल मीडिया को 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन करने का ना केवल कानून लाया जाएगा, बल्कि उसे सख्ती से लागू भी किया जाएगा. यहां तक कि बच्चों को माता-पिता की सहमति के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें– कहर या करिश्मा…रेगिस्तान से भरे मुस्लिम देश में अचानक हो गई बर्फबारी, लोग भी रह गए दंग
प्लेटफॉर्म खुद लेंगे यह जिम्मेदारी
अल्बानी ने यह भी कह दिया है कि यह जिम्मेदारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी कि वे 16 साल से कम उम्र के बच्चों का प्लेटफॉर्म पर एक्सेस रोकने के लिए उचित कदम उठाएं. ना कि माता-पिता या बच्चों पर इसकी जिम्मेदारी होगी.
संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की लिस्ट में मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक शामिल हैं. इसके साथ ही बाइटडांस के टिक टॉक और एलन मस्क के एक्स पर भी बैन लगाया जाएगा. उम्मीद है कि अल्फाबेट का यूट्यूब भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है. हालांकि सोशल मीडिया कंपनियों ने इस बयान पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ये भी पढ़ें– दुनिया के सबसे ताकतवर देश का कौन होगा अगला बॉस? डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस? US Exit Poll Result ने खोला राज
कई देश चिंतित, पर कदम उठाया ऑस्ट्रेलिया ने
कई देश सोशल मीडिया के कारण बच्चों को हो रहे नुकसान से चिंतित हैं और इस पर रोक लगाने के लिए कानून भी लाए हैं. लेकिन इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की नीति सबसे सख्त नजर आ रही है. इससे पहले फ्रांस ने 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने का प्रस्ताव रखा था. वहीं अमेरिका ने भी 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया एक्सेस करने के लिए प्लेटफॉर्म को माता पिता से परमिशन मांगने की हिदायत दे रखी है.