भारत में रियल एस्टेट बाजार में लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी घरों की मांग बढ़ी है. 35% खरीदार महंगे घरों में रुचि दिखा रहे हैं, जबकि कोविड-19 के बाद लोग बड़े और आरामदायक घरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
भारत में रियल एस्टेट बाजार तेजी से बदल रहा है, और अब लोग महंगे और लग्जरी घरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. एक नई रिपोर्ट से यह पता चला है कि भारतीय खरीदार अब महंगे घरों के लिए ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं, जो पहले की तुलना में कहीं ज्यादा है. इस बदलाव को समझने के लिए आइए जानते हैं कि क्या है इसकी वजह और इसके पीछे का ट्रेंड क्या है.
ये भी पढ़ें :-प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार का एक्शन, पराली जलाने पर दोगुना हुआ जुर्माना
35% भारतीय दिखा रहे लग्जरी घरों में रुचि
एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, हर 10 में से 3 से ज्यादा भारतीय घर खरीदार अब लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी घरों में रुचि दिखा रहे हैं. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है. इसका मतलब यह है कि देश में खर्च करने योग्य आय में वृद्धि हुई है, और लोग अब महंगे घरों की ओर रुख कर रहे हैं.
घर का आकार बढ़ा रहे हैं लोग
कोविड-19 के बाद से लोगों की लाइफस्टाइल में बदलाव आया है. अब लोग बड़े और आरामदायक घरों की ओर बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 45% भारतीय खरीदार अब 2,000 स्क्वायर फीट या उससे बड़े घरों को खरीदने का विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही 56% लोग 3 बीएचके या उससे बड़े घरों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- PM Vidyalaxmi Scheme: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख का लोन, क्या है योग्यता और अप्लाई करने का तरीका; समझें पूरी ABCD
महंगे घरों के लिए बढ़ रही रुचि
रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि 25.5% लोग एक करोड़ रुपये या उससे अधिक कीमत के घर खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं. इनमें से अधिकतर खरीदार 3.5 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के बजट में घर खरीदने की सोच रहे हैं. यह बदलाव भारतीय रियल एस्टेट बाजार में एक नए बदलाव की ओर इशारा करता है, जहां लोग अब पहले से ज्यादा महंगे और लग्जरी घरों में निवेश करने के लिए तैयार हैं.
बढ़ती आय और उम्मीदें
सर्वे के अनुसार, जिन लोगों की वार्षिक आय 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच है, वे सबसे ज्यादा घर खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं. इन लोगों का बजट आमतौर पर 75 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच होता है. वहीं, जिनकी आय 1 करोड़ रुपये से अधिक है, वे 3.5 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक के घर खरीदने का विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- सस्ता घर खरीदना होगा अब और भी आसान! सरकारी बैंकों ने लॉन्च किया ई-बिक्री प्लेटफॉर्म, जानें डिटेल्स
भविष्य में घरों की कीमतें बढ़ने की उम्मीद
भारत में अधिकांश लोग मानते हैं कि अगले एक साल में घरों की कीमतें 6% से 15% तक बढ़ सकती हैं. यह उम्मीद घर खरीदने के लिए उत्साह को और बढ़ा रही है, क्योंकि लोग अभी निवेश करने के लिए सही समय मान रहे हैं.
गौरतलब है कि भारत में रियल एस्टेट बाजार में एक बड़ा बदलाव आ रहा है, जहां लोग अब ज्यादा महंगे और लग्जरी घरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बढ़ती आय और बदलती लाइफस्टाइल के साथ, ये नए ट्रेंड रियल एस्टेट के भविष्य को आकार दे रहे हैं.