देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यह एक गंभीर समस्या बन गई है। जिसका कोई स्थाई इलाज नजर नहीं आ रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी को शुगर की बीमारी हो गई है, तो वो उसका जीवनभर पीछा नहीं छोड़ती है। डायबिटीज एक पुरानी बीमारी है। यह तब होता है जब इंसुलिन बनने की क्षमता खत्म हो जाती है या जब शरीर इंसुलिन का अच्छा उपयोग नहीं कर पाता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान और लाइफस्टाइल में खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। डायबिटीज के मरीजों को मोटापा और दिल के रोग जैसी बीमारियों का खतरा भी अधिक होता है।
ये भी पढ़ें :- PM Vidyalaxmi Scheme: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख का लोन, क्या है योग्यता और अप्लाई करने का तरीका; समझें पूरी ABCD
ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को अपना बल्ड शुगर लेवल को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। आप नेचुरल तरीके से भी शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैँ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तुलसी, जैतून और गुड़मार जैसे पौधों के हरे पत्ते डायबिटीज की समस्या में आपको फायदा पहुंचाएंगे।
जैतून के पत्तों से ब्लड शुगर होगा कंट्रोल
डायबिटीज के मरीजों को जैतून (Olive) के पत्ते चबाने से भी फायदा मिलता है। टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) के मरीज अगर जैतून के पत्तों का सेवन करते हैं तो इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। साल 2013 में की गई एक स्टडी के मुताबिक, रिसर्च में पाया कि जैतून के पत्ते का सेवन इंसुलिन रेसिस्टेंस में सुधार करता है। इस स्टडी में 46 लोगों को जैतून के पत्ते खाने के लिए दिए गए और 12 हफ्ते बाद ये देखा गया कि इससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिला है।
ये भी पढ़ें :- सस्ता घर खरीदना होगा अब और भी आसान! सरकारी बैंकों ने लॉन्च किया ई-बिक्री प्लेटफॉर्म, जानें डिटेल्स
तुलसी के पत्ते
कुछ ड़ॉक्टर आमतौर पर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए तुलसी के पत्ते चबाने की सलाह देते हैं। साल 2019 में चूहों पर की गई एक स्टडी में पाया गया कि तुलसी के पत्तों से निकलने वाले अर्क में ब्लड शुगर लेवल कम करने की क्षमता है। इसमें कहा गया है कि तुलसी के पत्तों को चबाने से डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है।
गुड़मार के पत्ते
गुड़मार को जिमनेमा सिल्वेस्ट्रे कहा जाता है। यह एक जड़ी-बूटी है। भारत में पाई जाने वाली इस जड़ी बूटी को ब्लड शुगर लेवल कम करने के लिए जाना जाता है। साल 2013 में की गई एक स्टडी के मुताबिक, टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में इसके सेवन से काफी सुधार देखे गए हैं। टाइप 1 डायबिटीज वाले लोग, जिन्होंने 18 महीनों के लिए इसके पत्तों का अर्क लिया उनमें इंसुलिन लेने वालों की तुलना में ब्लड शुगर लेवल में काफी गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें :- Bengal CM News: क्या ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनेंगे बंगाल के अगले मुख्यमंत्री? अचानक क्यों होने लगी चर्चा
डिस्क्लेमर – यहां बताए गए उपाय सिर्फ सामान्य ज्ञान पर आधारित हैं। इसके लिए आप किसी हेल्थकेयर प्रोफेशनल से सलाह लेने के बाद ही अपनाएं।