HDFC Bank Costly: अगर आपने एचडीएफसी बैंक से लोन लिया है या लेने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. एचडीएफसी बैंक से लोन लेना आपको महंगा पड़ सकता है और आपकी ईएमआई भी बढ़ जाएगी. देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज अपने कुछ लोन के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (MCLR) 0.05 फीसदी यानी 5 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिए हैं. इसके बाद एचडीएफसी बैंक के चुनिंदा मैच्योरिटी वाले लोन की दरें कुछ बढ़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें – बेटी के भविष्य के लिए कहां निवेश करें: SSY या SIP?
जानिए कौन से टाइम पीरियड वाले लोन हुए महंगे
एक दिन वाले लोन के लिए एमसीएलआर 9.10 फीसदी से बढ़कर 9.15 फीसदी हो गई है. इसके अलावा एक महीने का एमसीएलआर रेट 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9.20 फीसदी हो गई हैं. इनके अलावा दूसरी मैच्योरिटी वाले लोन के लिए एमसीएलआर रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई दरें सात नवंबर 2024 यानी आज से लागू हो गई हैं.
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर मौजूद है जानकारी
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, एक साल की अवधि के लिए बेंचमार्क एमसीएलआर रेट को 9.45 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. इसी के बेस पर ज्यादातर कंज्यूमर लोन जैसे कि कार लोन और पर्सनल लोन की दरें तय की जाती हैं.
ये भी पढ़ें – रिकॉर्ड लो पर पहुंचा रुपया, कहां से आया इंडियन करेंसी पर दबाव?
आरबीआई की रेपो रेट की दरें लगातार बिना बदलाव के स्थिर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछली मौद्रिक नीति समिति बैठक में लगातार दसवीं बार अपनी नीतिगत दर रेपो को 6.5 फीसदी पर यथावत रखने का फैसले किया है. इसके बाद एचडीएफसी बैंक ने ये दरों में इजाफे का फैसला लिया है. आरबीआई की एमपीसी की बैठक 9 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुई थी जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट ना बढ़ाने का फैसला सुनाया था.
ये भी पढ़ें – FD Rates: इस बैंक ने घटा दिया Fixed Deposit पर ब्याज, फिर भी मिलेगा 8.25% तक का Interest
पहले भी एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई थीं दरें
एचडीएफसी बैंक ने पहले भी अपने लोन महंगे किए थे और सितंबर 2024 में कुछ चुनिंदा अवधि के लोन के लिए दरों में इजाफा किया था. दरअसल होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज के लिए जो बेंचमार्क दरें होती हैं, उन्हें निर्धारित करने वाली दरों में एचडीएफसी बैंक ने बढ़ोतरी कर दी थी. मुख्य रूप से एमसीएलआर वाली दरों में ही इजाफा देखा गया था.