All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

New Maruti Dzire के लुक-फीचर्स से उठा पर्दा, इस बार सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां

New Maruti Dzire Unveils In India: मारुति सुजुकी ने अपनी फोर्थ जेनरेशन डिजायर सेडान भारतीय बाजार में पेश कर दी है। 11 नवंबर को कीमत का खुलासा किया जाएगा और इससे पहले कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी है। इस बार कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान में Z सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ ही सेगमेंट फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी काफी सारे बदलाव किए गए हैं, जो कि देखने में काफी आकर्षक हैं।

ये भी पढ़ें:- घर का बना खाना हुआ महंगा, अक्टूबर में आलू-प्याज बने थाली के दुश्मन

देखने में शानदार

सबसे पहले ऑल न्यू डिजायर के डायमेंशन और एक्सटीरियर के बारे में बताएं तो इसकी लंबाई 3,995 एमएम, चौड़ाई 1,735 एमएम और ऊंचाई 1,525 एमएम है। अपडेटेड डिजायर का व्हीलबेस 2,450 एमएम है और ग्राउंड क्लियरेंस 163 एमएम है। नई डिजायर पुराने मॉडल से 10 एमएम ज्यादा लंबी है। लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक्ड आउट सराउंड के साथ ही क्रिस्टल विजन हेडलैंप्स, पियानो ब्लैक और क्रोम फिनिश के साथ 6 होरिजोंटल स्लेट्स वाली हेक्सागोनल ग्रिल, ग्रिल के कॉर्नर पर एलईडी फॉग लैंप्स, नए डोर, डायमंड कट पैटर्न वाले नए डिजाइन के अलॉय व्हील, 3डी ट्रिनिटी एलईडी एलिमेंट्स समेत काफी सारी ऐसी चीजें हैं, जो देखने में जबरदस्त लगते हैं।

इस बार काफी सारे नए फीचर्स

ऑल न्यू मारुति सुजुकी डिजायर के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें स्विफ्ट जैसा डैशबोर्ड, डार्क ब्राउन बिट्स के साथ बीज इंटीरियर थीम, ब्रश्ड अल्यूमिनियम के साथ फॉक्स वूड, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एनालोग डायल्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार फीचर्स, HVAC कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स के साथ ही फर्स्ट इन सेगमेंट 360 डिग्री कैमरा और सिंगल पैन सनरूफ भी देखने को मिल रहे हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट,आइसोफिक्स माउंट्स और रियर डिफॉगर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel के ताजा प्राइस हो गए जारी; 7 नवंबर को आम लोगों को मिली राहत? यहां जानें

माइलेज में जबरदस्त

नई मारुति सुजुकी डिजायर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें जी-सीरीज का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 82 एचपी की पावर और 111.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कॉम्पैक्ट सेडान में 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे। नई डिजायर में आयडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से यह मा‌इलेज में भी बेहतर हो गई है। माइलेज की बात करें तो नई मारुति डिजायर के मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 24.79 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 25.71 kmpl तक है। आने वाले समय में नई डिजायर के सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च होंगे और इनकी माइलेज 33.73 km/kg होगी।

ये भी पढ़ें:- Amazon के नए फरमान से WFH करने वालों की बढ़ी टेंशन, बोले- ऑफिस आना पसंद नहीं तो छोड़े जॉब

बुकिंग शुरू है

आपको बता दें कि ऑल न्यू डिजायर की बुकिंग 11 हजार रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। आगामी 11 नवंबर को इसकी कीमत का खुलासा होगा और फिर इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। अपडेटेड डिजायर का मुकाबला अपकमिंग थर्ड जेनरेशन होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top