Shah Rukh Khan Death Threat: सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही बॉलीवु़ड में हलचल मची हुई है और कई सारे सितारे अपनी सुरक्षा पर खास ध्यान दे रहे हैं, खासकर खान परिवार इस वक्त पूरी तरह से सचेत है. सलमान खान की सुरक्षी हर तरफ से बढ़ा दी गई, जहां पहले उनके घर के बाहर गोली चली और फिर उनके दोस्त पर हमला हुआ है, ऐसे में भाईजान पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में हैं. ऐसे में लमान खान को मिल रही धमकियों का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को भी जान से मारने की धमकी मिली है.
ये भी पढ़ें:-तलाक की अफवाहों के बीच आया बड़ा अपडेट, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फिर नजर आएंगे साथ
शाहरुख को धमकी भरा कॉल
मीडिया में आई खबरों के मुताबिकफैजान नाम के शख्स ने शाहरुख को कॉल किया था और धमकी दी है. खबरों के मुताबिक, यह शख्स रायपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस कर लिया है और फैजान की तलाश में रायपुर के लिए निकल चुकी है. वहीं, यह धमकी मिलने के बाद शाहरुख के सभी चाहने वाले उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता में आ गए हैं.
FIR की कॉपी वायरल
शाहरुख खान को मिली धमकी मामले में शिकायत 5 नवंबर 2024 यानी मंगलवार को दर्ज की गई है. मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज हुई है। इस FIR की कॉपी में कई शॉकिंग खुलासे हुए हैं. समें फिरौती मांगने वाले शख्स ने कहा है, ‘शाहरुख खान मन्नत बैंडस्टैंड वाला है न? उसने अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए तो उसको मैं मार डालूंगा’. आपको बता दें, जिस शख्स ने ये फोन उठाया उसने पलटकर जब फिरौती मांगने वाले से पूछा कि वो कौन है? और कहां से बात कर रहा है? तो सामने वाले ने जवाब दिया ‘ये मैटर नहीं करता, लिखना है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो’ इसके बाद वो फोन काट दिया गया था.
ये भी पढ़ें:- 2026 दिवाली पर ‘राम-सीता’ बनकर आएंगे रणबीर कपूर-साई पल्लवी, ‘रामायण’ के दोनों पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान
इन धारा पर लगाए गए हैं आरोप
मुंबई पुलिस ने तुरंत ही इस मामले को दर्ज कर लिया था. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 308(4) और 351(3)(4) धारा लगाई गई है. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अफसर ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. इस धमकी भारी कॉल के बाद इंडस्ट्री में इस बात को लेकर खौफ मचा हुआ है. पिछले दिनों सलमान खान को फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सऐप नंबर पर लॉरेंस के नाम से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था.