All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Tulsi Vivah 2024 Date: कब है तुलसी विवाह, 12 या 13 नवंबर? दूर करें कन्फ्यूजन, जानें तुलसी से शालिग्राम के विवाह का मुहूर्त

Tulsi Vivah 2024 Date: इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर को है या फिर 13 नवंबर को? तुलसी विवाह की तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि तुलसी विवाह कब है? तुलसी विवाह की सही तारीख और मुहूर्त क्या है? तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त शाम 5:29 बजे से है क्योंकि इस समय सूर्यास्त होगा.

ये भी पढ़ें :- Ekadashi 2024: नवंबर की पहली एकादशी कब है, इस दिन का धार्मिक महत्व क्या है?

Tulsi Vivah 2024 Date: इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर को है या फिर 13 नवंबर को? यह सवाल इसलिए है क्योंकि तुलसी विवाह के लिए जरूरी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि दो दिन पड़ रही है. इस वजह से तुलसी विवाह की तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति है. कुछ लोग उदयातिथि को हर व्रत और पर्व की तारीख को तय करने का आधार बना देते हैं, इससे स्थिति और भी असमंजस वाली हो जाती है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि तुलसी विवाह कब है? तुलसी विवाह की सही तारीख और मुहूर्त क्या है?

किस दिन है तुलसी विवाह 2024?
ज्योतिषाचार्य डॉ मिश्र के अनुसार, तुलसी विवाह का आयोजन कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि को प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के बाद अंधेरा होने पर किया जाता है. यदि एकादशी युक्त द्वादशी तिथि में प्रदोष काल का मुहूर्त प्राप्त हो तो वह तुलसी विवाह के लिए और अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें :- Chhath Puja 2024: छठ पूजा में भगवान सूर्य को क्यों देते हैं अर्घ्य? जानें जल चढ़ाने का समय, मंत्र और महत्व

इस साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर को शाम 4:04 बजे से लेकर 13 नवंबर को दोपहर 1:01 बजे तक है. यहां पर उदयातिथि के आधार पर कार्तिक शुक्ल द्वादशी ति​थि 13 नवंबर को है, लेकिन इस तिथि का समापन दोपहर में ही हो जा रहा है. सूर्यास्त बाद प्रदोष काल के समय त्रयोदशी तिथि होगी. ऐसे में 13 नवंबर को तुलसी विवाह नहीं कर सकते हैं.

इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर को प्रदोष काल में किया जाएगा क्यों​कि उस समय द्वादशी तिथि होगी. उस दिन एकादशी युक्त द्वादशी तिथि है. 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी का व्रत होगा और शाम के समय में तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा. तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय हैं, ​उनके बिना श्रीहरि की पूजा पूर्ण नहीं होती है.

ये भी पढ़ें :- Vivah Muhurat November 2024: देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें नवंबर-दिसंबर के विवाह मुहूर्त, देखें तारीखें

तुलसी विवाह मुहूर्त 2024
इस साल 12 नवंबर को तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त शाम 5:29 बजे से है क्योंकि इस समय सूर्यास्त होगा. उसके बाद से तुलसी विवाह की तैयारी शुरू होगी. अंधेरा होने पर देवी तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम से किया जाएगा. तुलसी विवाह का शुभ समय शाम 5 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 53 मिनट तक है.

तुलसी विवाह पर पूरी होंगी मनोकामनाएं!
इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में तुलसी विवाह होगा. इस योग में आप जो भी कार्य करते हैं, वह सफल सिद्ध होते हैं. तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु की कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. जिनके वैवाहिक जीवन में समस्याएं हैं और जिनके विवाह में देरी हो रही है, वे तुलसी विवाह का आयोजन विधि विधान से करें. इससे आपको लाभ होगा.

तुलसी विवाह वाले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07:52 बजे से लेकर अगले दिन 13 नवंबर को सुबह 05:40 बजे तक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top