All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

कीरतपुर में दर्दनाक हादसा: एसयूवी और टैक्सी के बीच जबरदस्त टक्कर, चालक और महिला की मौत, बच्चे समेत चार घायल

कीरतपुर के पास चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर दर्दनाक हादसे में टैक्सी चालक और एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक छोटा बच्चा और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह 6.30 बजे हुआ है। 

पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर कीरतपुर साहिब के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुबह लगभग 6:30 बजे एक एसयूवी 500 और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस भयानक सड़क हादसे ने टैक्सी चालक और एक महिला दीपिका शर्मा की मौत हो गई। वहीं, स्विफ्ट डिजायर (टैक्सी) में सवार छोटे बच्चे समेत चार लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें:–RBI ने केवाईसी न‍ियमों में बदलाव को लेकर जारी क‍िया नोट‍िफ‍िकेशन, चेक करें ड‍िटेल

मृतक टैक्सी चालक की पहचान हमीरपुर निवासी युवराज राणा (30) के तौर पर हुई है, जो हिमाचल से सवारियां लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। घायलों में एना भारती, रीना देवी, एक छोटा बच्चा और अन्य व्यक्ति शामिल है। वहीं एसयूवी चालक अपने साथियों के साथ गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली नंबर की एसयूवी में एक युवती और दो युवक सवार थे, जो शायद नशे में थे। एसयूवी चालक गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था। हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर से एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई। डिजायर में सवार लोग अंदर फंस गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। हैरानी की बात यह है कि हादसे के एक घंटे तक न तो एंबुलेंस आई और न ही हाईवे से गुजर रही गाड़ियों ने घायलों की मदद की। घायल इलाज के लिए सड़क पर चीखते पुकारते रहे। 

ये भी पढ़ें:Gold Price Today: सोना 1,650 रुपये टूटा, चांदी हुई 2,900 रुपये सस्ती; जानिए सर्राफा की कीमतों में गिरावट की वजह

पुलिस के मुताबिक एना भारती पुत्री प्रकाश चंद जो के चंडीगढ़ में कोचिंग ले रही थी, उसे छोड़ने के लिए टैक्सी चालक को किराए पर हायर किया था। रास्ते में दीपिका शर्मा, उसका छोटा बच्चा, रीना देवी और एक अन्य व्यक्ति भी सवारी के रूप में टैक्सी में बैठे थे। एना भारती और रीना देवी को श्री आनंदपुर साहिब से रेफर कर दिया गया है। वही महिला दीपिका शर्मा उम्र 32 साल की मौत हुई है।

दो घायलों को एम्स किया रेफरजानकारी के अनुसार टैक्सी चालक युवराज राणा के साथ अगली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जबकि पिछली सीट पर एक छोटा बच्चे के साथ उसकी मां दीपिका शर्मा, ईना भारती, रीना देवी सवार थी। हादसे के बाद बच्चे समेत सभी लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनको एंबुलेंस के माध्यम से आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जबकि गंभीर रूप से घायल  ईना भारती, रीना देवी को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें:- 8 नवंबर के लिए पेश हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; क्या आज मिल गई खुशखबरी?

चार महीने पहले हुई थी शादीहादसे का पता चलते ही मृतक युवराज की पत्नी और बहन कीरतपुर साहिब पहुंची। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों को बड़ी मुश्किल से वापस भेज गया। मृतक युवराज राणा की पत्नी गर्भवती है और  की शादी 4 महीने पहले हुई थी। हादसे के बाद एसयूवी चालक युवक, युवती व एक अन्य युवक मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस को चकमा देकर भाग गए।


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top