India vs Australia: सीनियर खिलाड़ियों में सिर्फ केएल राहुल को ही पहले ऑस्ट्रेलिया क्यों भेजा गया. इसकी वजह साफ है.क्रिकेट बोर्ड, केएल राहुल को लेकर कुछ ऐसी प्लानिंग कर रहा है, जो बाकियों से कुछ अलग है.
ये भी पढ़ें:- IPL Auction से पहले श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक, मचाई हलचल
नई दिल्ली. क्या भारत ने रोहित शर्मा का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है. न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद ऐसे ही संकेत मिले हैं. 37 साल के रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह फेल रहे थे. वे 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बना पाए थे. रोहित शर्मा की फॉर्म, फिटनेस और उम्र ने शायद बीसीसीआई को ऐसे खिलाड़ी की पहचान के लिए मजबूर किया, जो ना सिर्फ ओपनिंग करता हो, बल्कि कप्तानी भी संभाल सके.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की रवानगी से कई दिन पहले ही दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया भेज दिए गए. ये खिलाड़ी हैं केएल राहुल और ध्रुव जुरेल. ये दोनों खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल हैं. इसके बावजूद दोनों को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया, ताकि वे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफीशियल टेस्ट मैच खेल सकें.
ये भी पढ़ें:- रोहित की कप्तानी में खेलेंगे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी… 18 साल बाद लौट रहा है खास टूर्नामेंट
केएल राहुल के लिए चल रही अलग प्लानिंग
पहली नजर में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को बाकी टीम से पहले भेजने की वजह यह मानी जा रही है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की पिचों से वाकिफ कराना था. लेकिन अगर सिर्फ यही बात होती तो यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे युवाओं को भी इंडिया ए से जोड़ा जाता. ऐसा नहीं हुआ और इसकी वजह साफ है. क्रिकेट बोर्ड, केएल राहुल को लेकर कुछ ऐसी प्लानिंग कर रहा है, जो बाकियों से कुछ अलग है.
केएल राहुल का सपोर्ट ही क्यों
सीनियर खिलाड़ियों में सिर्फ केएल राहुल को ही पहले ऑस्ट्रेलिया क्यों भेजा गया. इसकी वजह साफ है. राहुल को कोच राहुल द्रविड़ के जमाने से टीम मैनेजमेंट बैक करती रही है. उन्हें टीम में बनाए रखने के लिए विकेटकीपर बैटर के तौर पर खिलाया गया. सरफराज की 150 रन की पारी के बाद पांचवें-छठे नंबर पर राहुल की जगह अनिश्चित हो गई है. जबकि राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बोर्ड कप्तान की रेस में रखता है. खासकर वनडे और टेस्ट मैचों में.
ये भी पढ़ें:- ICC Rankings: धड़ाम से गिरे विराट कोहली, 10 साल में पहली बार… रोहित शर्मा की हालत भी खराब
अगर रोहित कप्तानी छोड़ें या उन्हें हटाना पड़े
अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फेल रहने पर टेस्ट फॉर्मेट छोड़ दें या उन्हें बोर्ड हटाने का फैसला करे तो उसके पास कप्तानी का ऐसा कोई विकल्प नहीं है, जो हर परिस्थिति में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सके. जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और शुभमन गिल कप्तानी के दावेदार हैं. लेकिन अश्विन और बुमराह का हर मैच में खेलना मुश्किल होता है. पंत चोट से वापसी कर रहे हैं और बोर्ड उन्हें जल्दी बड़ी जिम्मेदारी देने से बचना चाहेगा. गिल को कप्तानी देना भी शायद जल्दबाजी हो. इसीलिए टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को सपोर्ट कर रहा है. अगर वे बतौर ओपनर टीम में जगह पक्की कर पाएं तो कप्तानी के भी तगड़े दावेदार हो जाएंगे.