टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई आज सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन की शर्तों पर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर रहा है। सेटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर टेलीकॉम कंपनियां और एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक आमने सामने है। टेलीकॉम कंपनियां स्पेक्ट्रम की नीलामी चाहती है। लेकिन स्टारलिंक आवंटन की मांग कर रही है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ असीम मनचंदा ने बताया कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर घमासान मचा हुआ टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI की आज स्टेकहोल्डर्स के साथ इस मुद्दे पर बैठक हो रही है। TRAI स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक के बाद अपनी सिफारिशें देगी।
ये भी पढ़ें:- 8 नवंबर के लिए पेश हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; क्या आज मिल गई खुशखबरी?
सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर टेलीकॉम कंपनियां और स्टारलिंक आमने-सामने
असीम ने बताया कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर टेलीकॉम कंपनियां और स्टारलिंक आमने-सामने हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने नीलामी की मांग की है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि नीलामी नहीं होना लेवल प्लेइंग फील्ड की खिलाफ है। ISpA (इंडियन स्पेस एसोसिएशन ) ने बड़ी कंपनियों की कीमतों पर चेक रखने की मांग की है। विदेशी कंपनियों स्टारलिंक और Kuiper ने आवंटन की मांग की है। एलन मस्क ने X पर कहा नीलामी नहीं होना ‘आशाजनक’ होगा। बता दें कि सरकार का दिसंबर अंत तक स्पेक्ट्रम आवंटन का लक्ष्य है।