All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली: हवा में बढ़ता जा रहा जहर, सांसों पर संकट; AQI बढ़ा रहा दिल्लीवासियों की तकलीफ

pollution

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से लोगों का सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 जा पहुंचा है। 

राजधानी दिल्ली की हवा पिछले कई दिनों से लगातार जहरीली बनी हुई है। प्रदूषण बढ़ने से लोगों का सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 जा पहुंचा है। ऐसे में आज फिर दिल्ली स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है।

ये भी पढ़ें:- 8 नवंबर के लिए पेश हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; क्या आज मिल गई खुशखबरी?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, आज सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 415, मुंडका में 428 बवाना में 440, अशोक विहार 418, आईटीओ 349, जहांगीरपुरी 437, रोहिणी 439, नजफगढ़ 374, आरकेपुरम 406, पंजाबी बाग 406, सोनिया विहार 404, द्वारका सेक्टर 8 में 391 दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- अनिल अंबानी को लगा बड़ा झटका, 3 साल के लिए रिलायंस पावर बैन!

शनिवार तक बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक बृहस्पतिवार को हवा विभिन्न दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। शुक्रवार को हवा विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। 

ये भी पढ़ें:- घर का बना खाना हुआ महंगा, अक्टूबर में आलू-प्याज बने थाली के दुश्मन

वहीं, शनिवार को हवा विभिन्न दिशा की ओर से चलेगी। हवा की चाल 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। रविवार को हवा विभिन्न दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की चाल 4 से 10 किमी प्रतिघंटा रहेगी। वहीं, रात के समय हल्का कुहासा छाए रहने की संभावना है। साथ ही, स्मॉग छाया रहेगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top