शेयर मार्केट में बिकवाली का दबाव जारी है. ग्लोबल क्यूज़ से अलग भारतीय बाज़ार अपनी गति से चल रहे हैं. शुक्रवार को भी मार्केट में सेलिंग बनी हुई है. हालांकि इस समय कुछ स्टॉक में एक्सपर्ट्स को बाइंग अपोर्चुनिटी दिख रही है. इस समय निवेशक मिडकैप आईटी और मिडकैप बैकिंग स्टॉक में अधिक दिलचस्पी लेते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- अनिल अंबानी को लगा बड़ा झटका, 3 साल के लिए रिलायंस पावर बैन!
मिड कैप बैकिंग स्टॉक आईडीएफसी बैंक पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा, जब एफआईआई और डीआईआई दोनों ने इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. IDFC First Bank Ltd के शेयर शुक्रवार को 1.30 प्रतिशत गिरकर 65.65 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे थे. बैंक का मार्केट कैप 48000 करोड़ रुपए है. शेयर मार्केट एक्सपर्ट संदीप सभरवाल ने कहा कि नतीजों और सुधारों के बाद IDFC फर्स्ट बैंक यहां से इंट्रेस्टिंग लग रहा है.
यह स्टॉक अपने हाई लेवल से लगभग 35% नीचे है. जबकि रिपोर्ट किए गए प्रॉफिट के आंकड़े उतने अच्छे नहीं थे, लेकिन एसेट क्लास बना रहा है. शेयर प्राइस में करेक्शन के बाद स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब मंडरा रहा है और इस कीमत पर इसके खरीदना चाहिए. ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों में 7 एनालिस्ट की रिपोर्ट में IDFC First Bank के शेयर खरीदने की सलाह दी जा रही है. इस स्टॉक में 83 रुपए तक के टारगेट बताए गए हैं, जो इसमें 26% की तेज़ी बता रहा है. अक्टूबर माह में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टॉक में एफआईआई ने जमकर खरीदारी करते हुए अपनी हिस्सेदारी 19.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 27.30 प्रतिशत कर ली. डीआईआई ने भी इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदरी 15.20 प्रतिशत से बढ़ाते हुए 25.40 प्रतिशत कर ली. पिछले एक साल में एचडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में 20% की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें:- घर का बना खाना हुआ महंगा, अक्टूबर में आलू-प्याज बने थाली के दुश्मन
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट इस स्टॉक को खरीदने का मौका है. संदीप सभरवाल ने कहा कि बैंकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि एसेट क्लास कैसा है. CASA और सीएएसए और ओवर ऑल डिपॉज़िट रेशो की तस्वीर कैसी है. इस करेक्शन के बाद स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर पर रहा है, जहां से इसे वैल्यू बाइंग माना जा सकता है. इस स्टॉक का 52 वीक लो प्राइस 59.30 रुपए है, जबकि 52 वीक हाईएस्ट प्राइस 92.45 रुपए है.