All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

20 नवंबर को क्यों बंद रहेगा शेयर बाजार? कैलेंडर में तो नहीं दी गई थी छुट्टी

nse

20 नवंबर 2024 (दिन बुधवार) को भारत के शेयर बाजार बंद रहेंगे. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र में चुनाव डाले जाएंगे. राज्य में दो गठबंधनों के बीच सीधा मुकाबला है – महा विकास अघाड़ी (MVA) और महायुति गठबंधन.

Stock market holiday : 20 नवंबर 2024 के दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे. इस दिन बुधवार होगा. न तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और न ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में किसी भी तरह की ट्रेडिंग होगी. परंतु ये छुट्टी है क्यों? क्योंकि जो कैलेंडर पहले जारी किया गया था, उसमें इस दिन की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें :-  Swiggy IPO: पैसा लगाने का आखिरी दिन! सब्सक्राइब करें या दूर रहें? टॉप ब्रोकरेज की राय

दरअसल, महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दोनों एक्सचेंजों में 20 नवंबर 2024 को ट्रेडिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. इस दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

भारतीय शेयर बाजार में मुद्रा डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग निलंबित रहेगी. इसके अलावा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGR) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी. इसका मतलब यह है कि 20 नवंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) में कोई गतिविधि नहीं होगी.

ये भी पढ़ें :- हाई लेवल से 35% गिर गया यह बैकिंग स्टॉक, एफआईआई और डीआईआई बढ़ा रहे हिस्सेदारी, 7 एनालिस्ट ने कहा स्ट्रान्ग बाय

23 को होगी गिनती
भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 15 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी. कार्यक्रम के अनुसार महाराष्ट्र के मतदाता 20 नवंबर को एक ही चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इस बार राज्य में दो गठबंधनों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा- महा विकास अघाड़ी (MVA), जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस शामिल हैं, और महायुति गठबंधन, जिसमें बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार) एक साथ हैं.

ये भी पढ़ें :- Hindalco share price: एक बुरी खबर आई और धड़ाम हुआ आदित्य बिड़ला ग्रुप का स्टॉक

कैलेंडर में कब-कब थी छुट्टी
2024 के शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार 1 नवंबर 2024 को दिवाली के अवसर पर भी बंद था. नए हिंदू कैलेंडर की शुरुआत का प्रतीक मानते हुए 1 नवंबर को शाम 6:00 बजे से 7:10 बजे तक विशेष एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया गया था. इसके अलावा, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा. दिसंबर 2024 में क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को एक और शेयर बाजार की छुट्टी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top