Patna Police: डीएसपी दिनेश पांडे ने कहा कि दो युवकों की संदिग्ध हालत में लाशें मिली हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ये भी पढ़ें:- 8 नवंबर के लिए पेश हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; क्या आज मिल गई खुशखबरी?
छठ महापर्व के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को पटना में दो लोगों की लाश मिली है। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों की शराब पीने से मौत हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों की लाश दीघा थाना क्षेत्र के बास कोठी 93 नंबर गेट के पास अलग अलग कमरे में मिली है। घटनास्थल से चिलम, ताश की पत्तियां और माचिस की तीलियां मिली हैं। जुआ और नशे की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है।
ये भी पढ़ें:- घर का बना खाना हुआ महंगा, अक्टूबर में आलू-प्याज बने थाली के दुश्मन
पानी पुरी का स्टॉल लगाता था विक्की
लोगों का कहना है कि दोनों मजदूर वर्ग से थे। इनकी पहचान वैशाली जिले के महुआ निवासी विक्की कुमार और सहरसा जिले के सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र निवासी महादेव कुमार के रूप में हुई है। दोनों किराया लेकर रहते थे। विक्की कुमार दही पुरी और पानी पुरी का स्टॉल लगाता था। वहीं महादेव कुमार राजमिस्त्री का काम करता था।
ये भी पढ़ें:- अनिल अंबानी को लगा बड़ा झटका, 3 साल के लिए रिलायंस पावर बैन!
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले में डीएसपी दिनेश पांडे ने कहा कि दो युवकों की संदिग्ध हालत में लाशें मिली हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों दीघा इलाके में राजदेव राय के यहां किराया लेकर रहते थे।एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।