All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Swiggy IPO: पैसा लगाने का आखिरी दिन! सब्सक्राइब करें या दूर रहें? टॉप ब्रोकरेज की राय

Subscribe or Avoid Swiggy IPO: स्विगी का मोस्ट अवेटेड 11,300 करोड़ रुपये का IPO बाजार में आ चुका है, जिसने खास तौर पर अनलिस्टेड बाजार सौदों के दौरान काफी चर्चा बटोरी है। पहले दिन ठंडी रिस्पॉन्स के बावजूद, दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन संख्या में तेजी आई है। फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स प्रमुख स्विगी के आईपीओ को गुरुवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 35 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। स्विगी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में सुस्ती दिख रही है। आइए जानते हैं आईपीओ को लेकर टॉप ब्रोकरेज हाउस ने अपनी क्या राय दी है।

ये भी पढ़ें:-  Hindalco share price: एक बुरी खबर आई और धड़ाम हुआ आदित्य बिड़ला ग्रुप का स्टॉक

Swiggy IPO Subscription Status

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 16,01,09,703 शेयरों के मुकाबले 5,56,98,652 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए 84 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 28 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 14 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए।

Swiggy IPO Brokerage Recommendations

मोतीलाल ओसवाल और एसबीआई सिक्योरिटीज दोनों ने लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है। इसी तरह, इंडसेक सिक्योरिटीज और दो अन्य घरेलू ब्रोकिंग हाउस, बीपी वेल्थ और जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की रेटिंग दी है। हालांकि, आदित्य बिड़ला मनी ने आईपीओ को इग्नोर करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:- कैसा रहा Swiggy IPO का पहला दिन, क्या कहता है लेटेस्ट GMP, होगा मुनाफा या रह जाएंगे हाथ खाली?

Swiggy IPO Latest GMP: ग्रे मार्केट में सपाट कारोबार

स्विगी को लेकर ग्रे मार्केट में बहुत ज्यादा हलचल नहीं दिख रही ह़ै। ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 20 रुपये के प्रीमियम पर है। अपर प्राइस बैंड 390 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 5 फीसदी है। इस लिहाज से स्टॉक के सुस्त लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं।

Swiggy IPO OFS

स्विगी आईपीओ के ओएफएस हिस्से में शेयर बेचने वाले निवेशकों में एक्सेल इंडिया IV (मॉरीशस) लिमिटेड, एपोलेटो एशिया लिमिटेड, अल्फा वेव वेंचर्स, एलपी, कोट्यू पीई एशिया XI एलएलसी, डीएसटी यूरोएशिया वी बीवी, एलिवेशन कैपिटल वी लिमिटेड, इंस्पायर्ड एलीट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, एमआईएच इंडिया फूड होल्डिंग्स बीवी, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स VII-ए मॉरीशस और टेनसेंट क्लाउड यूरोप बीवी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- Niva Bupa IPO: खुल गया ₹2200 करोड़ का आईपीओ, पैसे लगाने को लेकर ब्रोकरेज की ये है राय

Swiggy IPO Reservation

स्विगी आईपीओ में लगभग 75% शेयर योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए आरक्षित हैं, शुद्ध निर्गम का 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। कंपनी ने कर्मचारियों के लिए 750,000 शेयर आरक्षित किए हैं और उन्हें इश्यू प्राइस पर ₹ 25 की छूट पर शेयर दे रही है।

Swiggy IPO Allotment & Listing

स्विगी आईपीओ अलॉटमेंट डेट संभवतः 11 नवंबर है और आईपीओ लिस्टिंग डेट 13 नवंबर होने की उम्मीद है। कंपनी 12 नवंबर को पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इक्विटी शेयर जमा करेगी। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं हुए होंगे कंपनी उन्हें 12 नवंबर को रिफंड देना शुरू करेगी।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। ET NOW Swadesh अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top