All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train Cancelled: रेलवे ने नवंबर में किया है इन ट्रेनों को कैंसिल, सफर से पहले देखें लिस्ट

Train Cancelled: भारत में अगर किसी को दूरी का सफर तय करना होता है तो ज्यादातर लोग ट्रेन के सहारे जाना पसंद करते हैं. ट्रेन के सफर में लोगों को काफी सुविधाएं मिलती हैं. ट्रेन का किराया भी फ्लाइट के किराए के मुकाबले काफी कम होता है. लेकिन पिछले कुछ समय से ट्रेन से सफर करने वालों को भारतीय रेलवे की ओर से काफी परेशानी के सामना करना पड़ा है. रेलवे ने अलग-अलग वजहों से कई ट्रेन कैंसिल की है. नवंबर के महीने में भी अगले कुछ दिनों के लिए रेलवे ने इस रूट की ट्रेनें कैंसिल की हैं. सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट.

ये भी पढ़ें:–ये है बेस्ट क्रेडिट कार्ड! कार्ड्स के साथ मुफ्त मिलेगा एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, चेक करें नियम

इस कारण कैंसिल हुईं ट्रेनें

भारत में नवंबर के महीने में एक के बाद एक त्यौहार मनाया जाते हैं. बहुत से लोग जो घरों से दूर रहते हैं वापस घर जाते हैं.  ज्यादातर लोग ट्रेन के सहारे अपने घर जाते हैं. रेलवे ने त्योहारों पर लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया है.

ये भी पढ़ें:–RBI ने केवाईसी न‍ियमों में बदलाव को लेकर जारी क‍िया नोट‍िफ‍िकेशन, चेक करें ड‍िटेल

रेलवे अपने नेटवर्क को ठीक करने के लिए और बिना रुकावट ट्रेनों के संचालन के लिए मेंटेनेंस का काम करती रहती है. जिस वजह से कई रूट की ट्रेनें प्रभावित होती है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का काम किया जाना है. जिस वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनें कैंसिल की हैं. तो कुछ ट्रेन डाइवर्ट की हैं.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

08 नवम्‍बर को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्‍पेशल अजमेर से जयपुर के बीच कैंसिल रहेगी. 

09 नवम्‍बर को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19712 भोपाल जयपुर एक्‍सप्रेस फुलेरा-जयपुर के बीच कैंसिल रहेगी.

ये भी पढ़ें:Gold Price Today: सोना 1,650 रुपये टूटा, चांदी हुई 2,900 रुपये सस्ती; जानिए सर्राफा की कीमतों में गिरावट की वजह

10 नवम्‍बर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 07116 जयपुर हैदराबाद स्‍पेशल जयपुर से अजमेर के बीच कैंसिल रहेगी.

10 नवम्‍बर को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12991 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस अजमेर से जयपुर के मध्‍य कैंसिल रहेगी.

10 नवम्‍बर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12992 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस जयपुर से अजमेर के बीच कैंसिल रहेगी.

ये भी पढ़ें:- 8 नवंबर के लिए पेश हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; क्या आज मिल गई खुशखबरी?

10 नवम्‍बर को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20979 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस अजमेर से जयपुर के बीच कैंसिल रहेगी.

10 नवम्‍बर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20980 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस जयपुर से अजमेर के मध्‍य कैंसिल रहेगी. 

ये भी पढ़ें:- घर का बना खाना हुआ महंगा, अक्टूबर में आलू-प्याज बने थाली के दुश्मन

इन ट्रेनों के रूट बदले गए 

10 नवम्‍बर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम चलेगी. इस दौरान इस ट्रेन का नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्‍तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर और जावरा स्‍टेशनों पर रोकी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- अनिल अंबानी को लगा बड़ा झटका, 3 साल के लिए रिलायंस पावर बैन!

10 नवम्‍बर को मदार जंक्‍शन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09619 मदार जंक्‍शन रांची स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया मदार जंक्‍शन-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया चलेगी. इस दौरान इस ट्रेन का नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मांडलगढ़ और बूंदी रेलवे स्‍टेशनों पर रोकी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top