LIC Health Insurance- भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है. कंपनी एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदकर स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें :– रिटायरमेंट के बाद CJI चंद्रचूड़ को मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें क्या हैं नियम
नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), अब हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी में है. कंपनी के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि एलआईसी मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया को पूरा कर सकती है.एलआईसी के सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद, शुक्रवार 8 नवंबर को एक कॉन्फ्रेंस कॉल में मोहंती ने कहा कि इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है और नियामकीय अनुमोदन मिलने के बाद, कंपनी के पास एक स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी होगी. हालांकि, उन्होंने अभी तक उस कंपनी का नाम उजागर नहीं किया है जिसमें एलआईसी निवेश करने जा रही है.
इससे पहले, जून तिमाही के नतीजे जारी करते समय भी मोहंती ने संकेत दिया था कि सरकार के स्वामित्व वाली यह कंपनी वित्त वर्ष 2025 में हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में अधिग्रहण कर सकती है. इसके साथ ही, 1 अक्टूबर से लागू हुए सरेंडर वैल्यू के नए नियमों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि एलआईसी ने अपने बीमा उत्पादों को नए नियमों के अनुसार फिर से डिजाइन किया है और यह पूरी तरह से नियमों का पालन कर रही है.
ये भी पढ़ें :– RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, लगाया ₹59.20 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
सितंबर तिमाही में LIC का मुनाफा घटा
सितंबर तिमाही में LIC का शुद्ध मुनाफा 3.75 प्रतिशत घटकर 7,729 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 8,030.28 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 1.72 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही में 1.95 फीसदी था. तिमाही के दौरान LIC की नेट प्रीमियम इनकम 1.52 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1.2 लाख करोड़ रुपये थी. इस वृद्धि के साथ, LIC की नेट प्रीमियम इनकम में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें :– पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा: नालपुर के पास एक्सप्रेस ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतरे, राहत और बचाव का काम शुरू, जानें अपडेट्स
एक साल में 48 फीसदी मजबूत हुआ शेयर
पिछले एक साल में एलआईसी का शेयर 48 फीसदी मजबूत हुआ है. साल 2024 में यह बीमा शेयर 6 फीसदी चढा है. पिछले एक महीने में एलआईसी शेयर की कीमत करीब 6 फीसदी गिरी है. शुक्रवार को यह 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 915.55 रुपये पर बंद हुआ था.