Rail Accident in West Bengal: सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
Rail Accident in West Bengal:पश्चिम बंगाल के नालपुर में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां c से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए. घटना सुबह 5:31 बजे के आसपास की है. 3 कोच बेपटरी, जिसमें से एक पार्सल वैन भी शामिल है. तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं. घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.
ये भी पढ़ें:– RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, लगाया ₹59.20 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
कहां हुआ हादसा?
यह हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ, जहां अचानक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे थे. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है. सभी प्रभावित यात्रियों को धीरे-धीरे सुरक्षित निकाला जा रहा है. कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:– रिटायरमेंट के बाद CJI चंद्रचूड़ को मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें क्या हैं नियम
हावड़ा-खड़गपुर मार्ग बंद
कई यात्रियों ने बताया कि घटना के समय अचानक तेज आवाज हुई और ट्रेन झटके के साथ रुक गई. इस बीच रेलवे ने हावड़ा-खड़गपुर मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी है.
South Eastern Railway ने जारी किया बुलेटिन
आज (09.11.2024) सुबह 5:31 बजे, खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजरते वक्त 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस की एक पार्सल वैन और दो कोच पटरी से उतर गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कोई गंभीर चोट या जनहानि नहीं हुई है.
संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई हैं.
यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.
बहाली का काम तेजी से जारी है.
ये भी पढ़ें:– UPI: कैश सर्कुलेशन बढ़ने के बावजूद क्यों कम हो रहे ATM, क्या आप जानते हैं वजह
खड़गपुर हेल्प डेस्क नंबर:
रेलवे: 63764
पी एंड टी: 032229-3764
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और जो भी चूक हुई है, उसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि यात्रियों के परिजन संपर्क कर सकें और स्थिति की जानकारी ले सकें.