Foods To Sharpen Memory: हेल्दी फूड्स से भरपूर डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज, अच्छी लाइफस्टाइल और प्रॉपर नींद लेने से मेमोरी तेज हो सकती है. कुछ फूड्स में ब्रेन पावर बढ़ाने वाले पोषक तत्व होते हैं, जिन्हें जरूर खाना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- Bed Tea: सुबह खाली पेट कभी न पिएं चाय, वरना इन नुकसान से नहीं बच पाएंगे
Best Brain Boosting Foods: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों की मेंटल हेल्थ बुरी तरह प्रभावित हो रही है. खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान के चलते लोगों की मेमोरी कमजोर होने लगी है. कई लोग कम उम्र में ही याददाश्त कमजोर होने की परेशानी झेल रहे हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो मेंटल हेल्थ बिगड़ने से मेमोरी पर बुरा असर पड़ता है और इससे ब्रेन पावर भी कमजोर हो सकती है. कुछ फूड्स में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो ब्रेन पावर को बढ़ा सकते हैं और मेमोरी को तेज कर सकते हैं. ऐसे फूड्स का सेवन करना दिमाग के लिए लाभकारी हो सकता है.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक पोषक तत्वों से भरपूर बादाम, अखरोट, ब्लूबेरीज और पालक जैसे फूड्स ब्रेन हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. इन चीजों का सेवन करने से लोगों की याददाश्त तेज हो सकती है और ब्रेन पावर तेजी से बढ़ सकती है. कुछ नॉनवेज फूड्स को भी दिमाग की सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. कई रिसर्च में यह पता चला है कि सैल्मन मछली को मेमोरी के लिए फायदेमंद माना जाता है. याददाश्त को तेज करने की कोशिश कर रहे लोगों को इस फिश का सेवन जरूर करना चाहिए. इसमें तमाम पोषक तत्वों का भंडार होता है.
ये भी पढ़ें :- Headache: सिरदर्द ने कर दिया है परेशान, पेनकिलर नहीं खाना चाहते तो करें ये उपाय
मेमोरी बूस्ट करने वाले 5 फूड्स
– दिमाग तेज करने के लिए बादाम को सबसे अच्छा माना जाता है. बादाम में विटामिन E, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो ब्रेन सेल्स को डैमेज से बचाते हैं और ब्रेन को हेल्दी रखते हैं. बादाम में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो याददाश्त को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. रिसर्च की मानें तो जो लोग रोज बादाम खाते हैं, उनकी याददाश्त और मानसिक क्षमता बढ़ती है.
– ब्लूबेरीज को दिमाग को तेज करने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इनमें फ्लेवोनॉयड्स और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो ब्रेन के काम करने की क्षमता को बेहतर बनाते हैं. इनका सेवन करने से दिमाग में उम्र के साथ होने वाली बुढ़ापे की समस्याओं से बचाव होता है और याददाश्त को तेज रखने में मदद मिलती है. ब्लूबेरीज खाने से भी ब्रेन की सेल्स हेल्दी रहती हैं.
ये भी पढ़ें :- Diabetes: इन पौधों की पत्तियां हैं डायबिटीज की सबसे बड़ी दवा, हाई ब्लड शुगर की हो जाएगी छुट्टी
– सैल्मन मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की भरपूर मात्रा होती है, जो दिमाग के लिए बेहद जरूरी है. ओमेगा-3 ब्रेन के न्यूरॉन्स की कार्यक्षमता को सुधारता है, बल्कि यह मानसिक थकावट और तनाव को भी कम करता है. इसके अलावा यह ब्रेन के सर्किट्स को स्वस्थ रखता है और अल्जाइमर जैसी बीमारियों से बचाव करने में मदद करता है. सैल्मन मछली को सूप, ग्रिल या बेक करके खा सकते हैं.
– पालक में फोलेट, आयरन और विटामिन K जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये पोषक तत्व मस्तिष्क के न्यूरॉन्स को मजबूत करने में मदद करते हैं और दिमाग की कार्यक्षमता को बेहतर बनाते हैं. पालक का सेवन मस्तिष्क की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है और मस्तिष्क की कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है.
– वॉलनट यानी अखरोट को भी दिमाग के लिए बेहतरीन माना जाता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा अखरोट में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन E होता है, जो मस्तिष्क को उम्र बढ़ने से होने वाले नुकसान से बचाता है. यह दिमाग को सक्रिय करता है और याददाश्त को बेहतर बनाने में मदद करता है.