निजी इक्विटी कंपनी प्रेमजी इन्वेस्ट ने ओपन मार्केट के ट्रांजैक्शन के जरिये आईटी कंपनी विप्रो में 4,757 करोड़ रुपये में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील ऐसे समय में हुई है जब विप्रो बोनस शेयर बांट रही है। बता दें कि अरबपति अजीम प्रेमजी की प्राइवेट इक्विटी फर्म ने अपनी इकाई प्राजिम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में ब्लॉक डील के जरिये विप्रो के शेयर खरीदे। आंकड़ों के मुताबिक प्राजिम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी ने बेंगलुरु स्थित विप्रो में 1.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 8,49,54,128 शेयर खरीदे। शेयरों को 560 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 4,757.43 करोड़ रुपये हो गया।
ये भी पढ़ें:- Gold Rate Today: पूरे हफ्ते टूटा सोने और चांदी का रेट, जानें कितना सस्ता हुआ
प्राजिम ट्रेडर्स ने बेचे शेयर
इस बीच, अजीम प्रेमजी द्वारा प्रवर्तित प्राजिम ट्रेडर्स ने विप्रो के 4.49 करोड़ से अधिक शेयर बेचे, जबकि जैश ट्रेडर्स ने उसी कीमत पर कंपनी के चार करोड़ शेयर बेचे। प्राजिम और जैश ट्रेडर्स विप्रो की दो प्रवर्तक इकाइयां हैं। बता दें कि एनएसई पर विप्रो का शेयर 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 568.60 रुपये पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price Today: गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें 1 लीटर का भाव, आपके शहर में आज कितनी है कीमत?
कैसे रहे तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में विप्रो का प्रॉफिट 21.2 प्रतिशत बढ़कर 3,208.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का प्रॉफिट 2,646.3 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 0.95 प्रतिशत घटकर 22,301.6 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 22,515.9 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें:- महंगाई ने एक बार फिर दिखाई आंख, अक्टूबर में तोड़ा 14 महीने का रिकॉर्ड?
बोनस शेयर बांट रही कंपनी
हाल ही में विप्रो के निदेशक मंडल ने 1:1 में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक पूर्ण-चुकता शेयर पर दो रुपये अंकित मूल्य वाला एक शेयर दिया जाएगा। बता दें कि बीएसई में शुक्रवार को विप्रो के शेयर एक फीसदी चढ़कर 578.80 रुपये तक पहुंच गए थे। कारोबार के अंत में शेयर 568.85 रुपये पर बंद हुआ।