पैसा वसूल रिचार्ज प्लान के साथ बाजार में छा जाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और भी बेहतरीन प्लान लेकर आई है। जहां निजी नेटवर्क 84 दिनों के रिचार्ज के लिए 800 से 900 रुपये तक वसूलते हैं, वहीं BSNL की खासियत यह है कि 100 दिनों से ज्यादा की वैलिडिटी वाले प्लान 700 रुपये से कम में मिलते हैं।
ये भी पढ़ें :– रिटायरमेंट के बाद CJI चंद्रचूड़ को मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें क्या हैं नियम
BSNL 699 रुपये का प्लान
130 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ BSNL का 699 रुपये का रिचार्ज प्लान है। देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस भी दिए जाते हैं। इस प्लान के जरिए रोजाना 512 एमबी डेटा मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सीमा खत्म होने के बाद 40 केबीपीएस की स्पीड से डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है।
BSNL 666 रुपये का प्लान
105 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान 666 रुपये का है। इस रिचार्ज में भी देश के किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग और मुफ्त नेशनल रोमिंग मिलेगी। 666 रुपये के प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा और 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें :– RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, लगाया ₹59.20 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
BSNL 397 रुपये का प्लान
150 दिनों की वैलिडिटी वाला BSNL का रिचार्ज प्लान 397 रुपये का है। इसमें शुरुआती 30 दिनों तक मुफ्त कॉल की जा सकती हैं। नेशनल रोमिंग भी मुफ्त है। शुरुआती 30 दिनों तक 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा भी मिलेगा। यह रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस के अलावा है।