IRCTC Tour Package: डॉ. भीम राव अंबेडकर से जुड़े जगहों पर घूमाने के लिए आईआरसीटीसी एक किफायती पैकेज आया है. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कहां से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें:– ये है बेस्ट क्रेडिट कार्ड! कार्ड्स के साथ मुफ्त मिलेगा एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, चेक करें नियम
नई दिल्ली. अगर आप सर्दियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा टूर पैकेज का संचालन करने जा रही है. इस टूर पैकेज में डॉ. भीम राव अंबेडकर से जुड़े 9 से ज्यादा जगहों की यात्रा कराई जाएगी.
यह यात्रा 12 दिसंबर, 2024 से पुणे रेलवे स्टेशन से शुरू होकर 20 दिसंबर, 2024 को पुणे रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी. इस पैकेज के तहत आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. 8 रातों और 9 दिन की लंबी यात्रा भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों और बौद्ध विरासत को कवर करेगी.
ये भी पढ़ें:– RBI ने केवाईसी नियमों में बदलाव को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, चेक करें डिटेल
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Baba Saheb Ambedkar Yatra (WZBG31)
डेस्टिनेशन कवर- दादर, डॉ. अंबेडकर नगर, दिल्ली, बोधगया, नालंदा, राजगीर, वाराणसी, सारनाथ और नागपुर
कितने दिन का होगा टूर- 8 रात और 9 दिन
रवाना होने की तारीख- 12 दिसंबर, 2024
मील प्लान- ऑनबोर्ड ट्रेन मील्स और ऑफ बोर्ड मील्स
सीटों की संख्या- 662
ये भी पढ़ें:– Train Cancelled: रेलवे ने नवंबर में किया है इन ट्रेनों को कैंसिल, सफर से पहले देखें लिस्ट
कितना होगा किराया?
इस पैकेज की शुरुआत 17,425 रुपये से हो रही है. आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ट्रेन का स्लीपर क्लास, सेकेंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकते हैं. अगर इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर क्लास) में सफर करते हैं तो आपको 17,425 रुपये चुकाने होंगे. अगर कंफर्ट कैटेगरी (सेकेंड एसी) पैकेज लेते हैं तो 34,185 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं, स्टैंडर्ड कैटेगरी (थर्ड एसी) के लिए प्रति व्यक्ति 25,185 रुपये खर्च करने होंगे. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.