जिले के टांटोती में स्टेट हाईवे से कस्बे की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें :– बंगाल की खाड़ी में फिर से हलचल, 4 दिनों तक खूब होगी बारिश, IMD का कोहरे का अलर्ट
केकड़ी के टांटोती कस्बे में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक युवक मुकेश जाट की सड़क हादसे में मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर बाजार जाने के लिए निकलते समय वह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। युवक को उपचार के लिए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें :– अब हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC, चेयरमैन ने बताया कंपनी का पूरा प्लान
जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात को एक पेट्रोल पंप के सामने स्टेट हाईवे पर हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सराना थाना पुलिस के अनुसार राममालिया गांव का रहने वाला 26 वर्षीय युवक मुकेश जाट टांटोती में एक पेट्रोल पंप पर कार्य करता था। गत रात्रि वह बाजार से कुछ सामान लाने के लिए पेट्रोल पंप से बाइक लेकर निकला। इसी दौरान स्टेट हाइवे पर कस्बे की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
कार की टक्कर से मुकेश उछलकर सड़क पर गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। उधर कार में सवार तीन अन्य लोग भी चोटिल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों द्वारा मुकेश व कार में सवार तीनों जनों को टांटोती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर गंभीर घायल युवक मुकेश को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के लिए रैफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें :– LIC के 14 लाख एजेंट्स के लिए बड़ी खबर! CEO ने कहा – फिलहाल क्लॉ-बैक नियम लागू करने की योजना नहीं – Details
हादसे की सूचना से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों की काफी भीड़ हो गई और वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि इस दौरान घायल कार सवार बिना इलाज कराए ही अस्पताल से गायब हो गए। भीड़ की गहमागहमी के बीच कार सवार कब चुपचाप निकल गए, इसका किसी को पता ही नहीं चला। उधर रात को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में मुकेश जाट ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले के संबंध में प्रभुलाल जाट ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि मुकेश जाट सड़क के किनारे मोटर साइकिल लेकर खड़ा था, इसी दौरान कार ने गलत दिशा से तेज गति में आकर उसे चपेट में ले लिया। सराना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।