All for Joomla All for Webmasters
टेक

जियो यूजर्स की मौज! 1000 से कम में सालभर का रिचार्ज, अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, चेक करें बेनिफिट

jio

Cheapest Reliance Jio Plan price 895 Rs JioPhone users enjoy unlimited data calling jiocinema free subscription: रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। साल 2016 में आई मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने अपनी शुरुआत से ही टेलिकॉम इंडस्ट्री में क्रान्ति ला दी थी। सस्ते डेटा और रिचार्ज लॉन्च के साथ एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और सरकारी BSNL के हाथ-पांव फुला देने वाली जियो ने बहुत कम समय में एक बड़ा यूजर बेस तैयर कर दिया। 5 सितंबर 2016 को आम लोगों के लिए सर्विसेज शुरू करने वाली जियो ने धीर-धीरे अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो का विस्तार किया और आज इसके पास अलग-अलग प्राइस कैटिगिरी में कई सारे प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:- WhatsApp का इस्तेमाल है फ्री, फिर कैसे रोजाना कमाता है करोड़ों रुपये, जानें तरीके?

रिलायंस जियो के पास Popular Plans, True 5G Unlimited Plans, Entertainment Plans, Data Booster, Annual Plans, Jio Phone, JioBharat Phone, International Roaming समेत कई कैटिगिरी वाले प्लान हैं। आज हम आपको एक ऐसे किफायती रिचार्ज के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है लेकिन वैलिडिटी पूरे 12 मंथ साइकल यानी 336 दिन है।

ये भी पढ़ें:- सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर मचा घमासान, टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI की आज स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक

895 रुपये वाला जियोफोन (JioPhone) रिचार्ज प्लान

जैसा कि हमने बताया कि रिलायंस जियो के 895 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है। कंपनी के मुताबिक, 28 दिनों की साइकल के हिसाब से 12 महीने यह पैक चल जाएगा।

इस रिचार्ज में कुल 24GB डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा देती है। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

ये भी पढ़ें:- BSNL के धांसू रिचार्ज प्लान: 150 दिन तक वैलिडिटी, 700 से कम कीमत

जियो ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। यानी ग्राहक बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। जियो यूजर्स को इस रिचार्ज में 28 दिनों के लिए कुल 50 एसएमएस भी मिलते हैं।

खास बात है कि यह रिचार्ज सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए है। यानी जो मोबाइल यूजर्स जियोफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं वो साल भर 900 रुपये से भी कम में अपना खर्च चला सकते हैं। इस रिचार्ज में जियोटीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top