All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs SA 2nd T20I: हार्दिक पंड्या की बैटिंग से हर कोई हैरान, बनाया धीमी पारी का रिकॉर्ड, टी20 में टेस्ट वाला खेल

IND vs SA 2nd T20I: जिस हार्दिक पंड्या को दुनिया तूफानी बैटिंग के लिए जानती है, उन्होंने रविवार को ऐसा खेल दिखाया कि उनके फैंस भी आलोचना के लिए मजबूर हो गए.

नई दिल्ली. जिस हार्दिक पंड्या को दुनिया तूफानी बैटिंग के लिए जानती है, उन्होंने रविवार को ऐसा खेल दिखाया कि उनके फैंस भी आलोचना के लिए मजबूर हो गए. कुछ महीने पहले तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले इस ऑलराउंडर ने टी20 मैच में नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाली बैटिंग की. वैसे तो हार्दिक पंड्या 12 ओवर मैदान पर रहे, लेकिन उनकी बैटिंग का अंदाज आखिरी के दो ओवर में ही समझा जा सकता है. हार्दिक पंड्या ने आखिरी 2 ओवर में 11 गेंद खेलीं और रन बनाए छह. हार्दिक की इस बैटिंग ने क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक यह सोचने को मजबूर हो गए कि आखिर वे चाहते क्या थे.

ये भी पढ़ें:-  रोहित के विकल्प की तलाश शुरू, BCCI ने बदला प्लान, दिग्गज की दोबारा हो सकती है एंट्री, कप्तानी का दावेदार भी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला गया. भारत ने पहला वनडे मैच बेहद शानदार अंदाज में जीता था. इसी कारण भारतीय फैंस को दूसरे वनडे मैच में भी बड़ी उम्मीद थी. हालांकि, भारतीय टीम के बैटर इस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच की तरह दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने को कहा. इस बार भारत की शुरुआत खराब रही और दक्षिण अफ्रीका ने 45 रन के भीतर उसके 4 विकेट झटक लिए. इस स्कोर पर हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरे.

हार्दिक पंड्या को मौजूदा टीम इंडिया का फिनिशर और संकटमोचक माना जाता है. वे अक्सर टीम इंडिया को संकट से उबारते रहे हैं. लेकिन दूसरे टी20 मैच में उन्होंने ऐसा खेल दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया. हार्दिक पंड्या ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक वर्मा को आउट होने पर मैदान पर उतरे. इसके बाद वे आखिर तक मैदान पर रहे और नाबाद मैदान पर लौटे. हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 45 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 39 रन बना पाए. जब भारत के लिए एक-एक रन की बड़ी अहमियत थी, तब वे सिंगल लेने के लिए इनकार करते देखे गए.

ये भी पढ़ें:-  संजू सैमसन के बल्ले से हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित के बराबर पहुंचे, बाबर आजम को छोड़ दिया पीछे

हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में 39 रन बनाए.

हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में 39 रन बनाए.

हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. खास बात यह कि जब भारतीय फैंस हार्दिक पंड्या से रनगति बढ़ाने की उम्मीद कर रहे थे, तब वे डॉट बॉल खेल रहे थे. अंदाजा लगाइए कि हार्दिक पंड्या 20वें ओवर की पहली चार गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए. इस दौरान उन्होंने दो ऐसे शॉट खेले, जिसमें वे आउट भी हो सकते थे. यानी उन्हें जीवनदान मिला. इसके बउद उन्होंने आखिरी दो गेंद पर छह रन बनाए. हार्दिक ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया, जिसकी बदौलत भारत ने 6 विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया.

ये भी पढ़ें:-  चिल्लाता रह गया पाकिस्तान ! BCCI ने ICC को किया साफ, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी पाकिस्तान

हार्दिक की पारी 40 गेंद से अधिक खेलने के बाद सबसे कम स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 86.44 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए. 40 से कम गेंद खेलकर सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम है. ईशान किशन ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 गेंद में 35 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 83.33 था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top