All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘अरे वो…’ टी-सीरीज ने रोहित शेट्टी पर चलाया था CR STRIKE का डंडा, बदलना पड़ा ‘सिंघम अगेन’ का थीम सॉन्ग

रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ हाल ही में रिलीज हुई. इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म को भी दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है, लेकिन इस बार फिल्म में ‘सिंघम’ का पॉपुलर थीम सॉन्ग नहीं था. रोहित शेट्टी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इसपर बात की.

ये भी पढ़ें:– Shaktimaan: 2 दशक बाद लौट रहा बचपन… शक्तिमान की हो रही वापसी, Mukesh Khanna ने शेयर किया टीजर

नई दिल्ली. रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत के साथ टिकट खिड़की पर बेहतरीन कलेक्शन किया. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार सहित कई सितारे नजर आए. ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर के अभिनय को काफी पसंद किया गया. लेकिन इस बार फिल्म का पॉपुलर टाइटल ट्रैक थीम सॉन्ग गायब था.

हाल ही में रोहित शेट्टी ने फिल्म सिंघम अगेन में सिंघम के हिट आइकॉनिक म्यूजिक थीम के न होने पर खुलकर बात की है. मैशेबल को दिए हालिया इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने बताया कि ‘सिंघम अगेन’ में ‘सिंघम’ का आइकॉनिक थीम म्यूजिक क्यों नहीं था. वो कहते हैं, ‘अरे वो टी- सीरीज ने स्ट्राइक कर दिया न हम पर’. टी-सीरीज की स्ट्राइक के बाद रोहित शेट्टी को ‘सिंघम अगेन’ से आइकॉनिक थीम हटानी पड़ी.

ये भी पढ़ें:– साउथ के मशहूर एक्टर का हुआ निधन, फिल्मों से पहले वायुसेना में दी थी सेवा

टी-सीरीज ने बनाया था पहला गाना
अजय देवगन और काजल अग्रवाल की फिल्म ‘सिंघम’ का थीम सॉन्ग अतुल-अजय ने कंपोज किया था, जो टी-सीरीज के लेबल के अंतर्गत रिलीज हुआ था. सीक्वल फिल्म का गाना जब पुराने थीम सॉन्ग के साथ रिलीज हुआ तो जल्द ही टी-सीरीज ने कॉपीराइट स्ट्राइक कर दी. रोहित शेट्टी के मुताबिक उनकी टीम के पास थीम सॉन्ग को रिटेन करने का टाइम नहीं था. वो कहते हैं, ‘वो टाइम ऐसा था कि हमारे पास टाइम ही नहीं था’.

ये भी पढ़ें:– ‘भूल भुलैया 3’ ने उड़ाई इन फिल्मों की धज्जियां, जानिए 10वें दिन तक तोड़ डाले कौन-कौन से रिकॉर्ड

‘सिंघम अगेन’ से डर गई टी-सीरीज!
बता दें, सिंघम फ्रैंचाइजी और रोहित शेट्टी- अजय देवगन की जोड़ी के फैंस का मानना है कि भूषण कुमार की टी-सीरीज ने ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की टक्कर के डर से ये फैसला लिया है. ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हुईं और फैंस के बीच सिंघम अगेन की हाइप को देखते हुए टी-सीरीज ने ऐसा फैसला किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top