All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

झारखंड में 53 जवानों को ले जा रही बस का ब्रेक फेल, पोल से टकराने के बाद दौड़ा करंट

झारखंड के हजारीबाग में एक बड़ा हादसा होते-होते टला। दरअसल, जवानों से भरी एक बस, जो चुनावी ड्यूटी के लिए जा रहे थे, का ब्रेक फेल हो गया। बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस एक बिजली के पोल से टकरा गई। बिजली का पोल भी 11 हजार वोल्ट का था। टक्कर के बाद पूरे बस में करंट दौड़ गई। इस हादसे में किसी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें :- भारत से विवाद के बीच कनाडा से मिलेगा ‘तोहफा’, केरल के बाद गुजरात में फिर उड़ेगा सी-प्‍लेन, कितनी है इसकी लागत

बस का ब्रेक हुआ फेल

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात 12 बजे के करीब जवानों से भरी बस पदमा जेएपीटीसी प्रशिक्षण केंद्र से निकली। बस में 53 जवान बैठे थे। बस चतरा के लिए निकली थी। वहां जवानों की चुनाव में ड्यूटी लगी है। प्रशिक्षण केंद्र से से निकलकर बस 100 मीटर आगे बढ़ी थी कि ब्रेक फेल हो गया।

ये भी पढ़ें :- विप्रो ने ₹4757 करोड़ में की ब्लॉक डील, बोनस शेयर बांट रही कंपनी

बिजली के पोल से टकराई बस

बस के चालक ने आनन-फानन में बस को चढ़ाई की ओर मोड़ दिया। बस संस्थान की बाउंड्री को तोड़ते हुए 11 हजार बिजली पोल से जा टकराई। इससे बिजली का पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पोल से टकराने के बाद बस में करंट में दौड़ गई। किसी तरह जवान बस से बाहर निकले।

ये भी पढ़ें :- किसी ने कैंसिल किया ऑर्डर, तो Zomato देगा आसपास के ग्राहकों को ऑफर, दीपेंद्र गोयल ने लॉन्च किया नया फीचर

रातभर बिजली रही बाधित

इस बीच वहां तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने तुरंत पदमा सबस्टेशन जाकर वहां से बिजली कटवाई। घटना की जानकारी पाते के साथ संस्थान में भागदौड़ मच गई। इधर पूरे पदमा में रात 12 बजे से बिजली बाधित रही। सुबह कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई। विभाग के एसडीओ ने बताया कि सोमवार शाम तक बिजली बहाल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:- महिलाओं में ही नहीं, अब पुरुषों में भी बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर, दिल्ली की इस डॉक्टर ने बताई वजह

कल 43 सीटों के लिए वोटिंग

गौरतलब है कि कल (बुधवार) झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। कल 43 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। पहले चरण में कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top