Pakistan News: इमरान खान ने पाकिस्तान के अदियाला जेल में पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बोला है जिससे पाकिस्तान में हलचल पैदा हो गई है. इमरान खान ने आदियाला जेल से पाकिस्तान की सच्ची आजादी की बात की है.
ये भी पढ़ें– पाकिस्तान में हालात हुए खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स 2000 के पार, कई जगह लगाना पड़ा लाॅकडाउन
नई दिल्ली: पाकिस्तान में इन दिनों आर्थिक संकट के साथ-साथ राजनीतिक संकट भी है. भले ही प्रधानमंत्री को चुनाव के तहत चुना गया हो लेकिन उन्हें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में रहकर भी चुनौती दे रहे हैं. शहबाज शरीफ की इससे पहले वाली सरकार ने इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर जेल भेज दिया था. उसके बाद शहबाज शरीफ फिर सत्ता में आए. इमरान खान ने एक बार फिर अदियाला जेल से पाकिस्तान की सच्ची आजादी की बात कर दी है और नए जंग का ऐलान कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान में हलचल में पैदा हो गई है.
इमरान खान ने पाकिस्तान के अदियाला जेल में पत्रकारों से बात की. इस बातचीत को लेकर उन्होंने X पर भी पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘स्वाबी में जलसा (राजनीतिक रैली) के दौरान हमारी कार्ययोजना की घोषणा की गई थी. इस बार, हमारा विरोध जारी रहेगा, और हमारे लोग तब तक अपने घरों को वापस नहीं जाएंगे जब तक कि संविधान, लोकतंत्र और न्यायिक स्वतंत्रता बहाल नहीं हो जाती, और हमारे निर्दोष कार्यकर्ताओं और नेताओं को रिहा नहीं कर दिया जाता.’
ये भी पढ़ें– विरोध के लिए सड़क पर उतरेगी शेख हसीना की पार्टी, यूनुस सरकार ने कहा – अनुमति नहीं…!
इमरान खान बना रहे हैं बड़ा प्लान
पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने आगे कहा ‘अगले कुछ दिनों में मैं व्यक्तिगत रूप से विरोध मार्च की तारीख की घोषणा करूंगा, जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार रहेंगे. मैं पाकिस्तान की सच्ची आजादी के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं. पीटीआई के पदाधिकारी, सांसद, आयोजक, टिकट-धारक, कार्यकर्ता और समर्थक तैयारियों को अंतिम रूप दें और जमीनी स्तर पर लामबंदी के प्रयास शुरू करें.’
ये भी पढ़ें– सऊदी अरब में पड़ी इतनी बर्फ कि रेगिस्तान हो गए सफेद, हालात देखकर बोले लोग- कयामत आ रही है
इमरान के देश छोड़ने की भी बात चर्चा में
इससे पहले इमरान खान ने नवाज शरीफ पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तरह देश से कभी नहीं भागेंगे. उन्होंने उन दावों को खारिज कर दिया कि वह देश के बाहर शरण मांग रहे हैं. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में कहा था कि खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी अपने सर्वोच्च नेता को रिहा कराने और उन्हें विदेश भेजने के लिए विदेशी ताकतों से आग्रह कर रही है. इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया.
अटकलों पर बोलते हुए इमरान खान ने खान ने एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि वह किसी भी कीमत पर देश नहीं छोड़ेंगे. गुरुवार को उनके एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया, “मैं देश से कभी नहीं भागूंगा मेरा नाम नो-फ्लाई लिस्ट में हमेशा के लिए डाल दो- मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. पहले (पूर्व प्रधानमंत्री) नवाज शरीफ देश छोड़कर चले गए; अब उनकी बेटी (पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम शरीफ) भी चली गई हैं.”वहीं खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर, जो पीटीआई के सदस्य भी हैं, ने कहा कि पार्टी खान की रिहाई के लिए “करो या मरो” आंदोलन के लिए तैयार है. खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं.