BOB FD Rates: देश के बड़े सरकारी बैंकों की गिनती में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को एफडी पर बेस्ट रिटर्न ऑफर करता आया है लेकिन इस बार बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने बल्क एफडी की ब्याज दरों को घटा दिया है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये की बल्क एफडी पर ब्याज घटाया है। ये नई दरें 11 नवंबर 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है। यहां चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट।
ये भी पढ़ें :-Delhi Parking Fee : जेब पर भी भारी पड़ेगा प्रदूषण, पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को देने पड़ सकते हैं दोगुने पैसे
BOB की FD पर ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन – आम जनता के लिए: 5 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5 प्रतिशत
15 दिन से 45 दिन – आम जनता के लिए: 5 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन – आम जनता के लिए: 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5.75 प्रतिशत
ये भी पढ़ें :- Today Weather: बंगाल की खाड़ी में फिर हलचल! बिहार में बढ़ेगी ठंड, दिल्ली-UP में छाएगा कोहरा, IMD का अलर्ट
91 दिन से 180 दिन – आम जनता के लिए: 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5.75 प्रतिशत
181 दिन से 210 दिन – आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.50 प्रतिशत
211 दिन से 270 दिन – आम जनता के लिए: 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – आम जनता के लिए: 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत
ये भी पढ़ें :- बुलडोजर एक्शन को लेकर आ गया फैसला, करने होंगे ये 6 काम; वरना चलेगा सुप्रीम कोर्ट का ‘डंडा’
1 साल – आम जनता के लिए: 7.45 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.45 प्रतिशत
1 साल से 400 दिन से अधिक – आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.85 प्रतिशत
2 साल से अधिक और 3 साल तक – आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.50 प्रतिशत
ये भी पढ़ें :- केदारनाथ से निकला 27 टन कचरा और हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी से 24 हजार बोरे; निस्तारण के लिए बना यह प्लान
3 साल से अधिक और 5 साल तक – आम जनता के लिए: 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.00 प्रतिशत
5 साल से अधिक से 10 साल तक – आम जनता के लिए: 5 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5.00 प्रति