All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मरीजों के लिए वरदान बना पीएम मोदी का ये सौगात, 30 हजार मरीजों का फ्री में होगा ऑपरेशन, 110 करोड़ की लागत से बना है हाईटेक अस्पताल

RJ Shankara Eye Hospital

RJ Shankara Eye Hospital: यूपी के वाराणसी में 20 अक्टूबर को आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था. इस हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ सप्तगिरिश ने बताया कि सेनेटाइजेशन के काम के बाद सोमवार से यहां सभी ऑपरेशन थ्रियेटर को शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- Today Weather Update: शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड! IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल की सौगात दी थी. यह आई हॉस्पिटल अब यूपी बिहार के लोगों के लिए वरदान बन गया है.ओपीडी के बाद अब आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन थ्रियेटर को भी शुरू कर दिया गया है. जिसका सीधा फायदा अब 2 राज्यों के मरीजों को मिल रहा है. बता दें कि इस अस्पताल में हर साल 30 हजार लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा.

आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. सप्तगिरिश ने Local 18 से बातचीत में बताया कि सेनेटाइजेशन के काम के बाद सोमवार से यहां सभी ऑपरेशन थ्रियेटर को भी शुरू कर दिया गया है. आंखों की समस्या से जुड़े करीब 500 मरीजों के छोटे बड़े ऑपरेशन के एप्लिकेशन भी हैं. जिन्हें अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- महिलाओं में ही नहीं, अब पुरुषों में भी बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर, दिल्ली की इस डॉक्टर ने बताई वजह

20 अक्टूबर को पीएम मोदी ने दी थी सौगात
बता दें कि 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. उसके अगले दिन से ही यहां ओपीडी सेवाओं की शुरुआत हो गई थी. जिसके बाद यूपी के तमाम जिलों के साथ बिहार के कई जिलों के मरीजों की यहां लाइन लगने लगी थी.

हर दिन हो सकेंगे 12 ऑपरेशन

वाराणसी में बना यह आई हॉस्पिटल यूपी का सबसे बड़ा और हाईटेक आई हॉस्पिटल है. कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट के इस अस्पताल में मरीजों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं. इस हॉस्पिटल में 9 ऑपरेशन थ्रियेटर हैं. जिसकी क्षमता हर दिन 120 छोटे बड़े ऑपरेशन की है. इस अस्पताल में मरीज और उनके तीमारदारों के लिए ऑप्टिकल शॉप, फार्मेसी, कैंटीन समेत कई सुविधाएं हैं. बता दें कि यहां करीब 110 करोड़ रुपए की लागत से बने इस आई हॉस्पिटल को बेहद ही हाईटेक तरीके से बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:– Shaktimaan: 2 दशक बाद लौट रहा बचपन… शक्तिमान की हो रही वापसी, Mukesh Khanna ने शेयर किया टीजर

वर्ल्ड क्लास लेबल के हैं ऑपरेशन थ्रियेटर

ट्रस्ट से जुड़े नरेन्द्र मराठा ने बताया कि इस अस्पताल में आंखों से जुड़ी हर तरह के समस्या का इलाज और उससे जुड़ा ऑपरेशन होता है. इस अस्पताल में वर्ल्ड लेवल की हाईटेक मशीनें है. हमारे यहां ऑपरेशन थ्रियेटर भी विश्वस्तरीय है और मरीजों के सभी खास सुविधाओं का ध्यान भी यहां रखा गया है.

हर साल 30 हजार मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन

वाराणसी का यह शंकरा आई अस्पताल फुल एसी वाला है. यहां हर साल आर्थिक रूप से कमजोर 30 हजार लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. इसके अलावा करीब 8 से 10 हजार पेड ऑपरेशन भी यहां हो पाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top