एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy IPO) 18 नवंबर को खुल सकता है। कंपनी की तरफ से तारीखों का आधिकारिक ऐलान किया जाना बाकि है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 11 नवंबर यानी सोमवार को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (red herring prospectus) दाखिल करेगी। मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार जिन निवेशकों के पास शुक्रवार को एनटीपीसी के शेयर रहे होंगे उन्हें शेयरहोल्डर्स कोटा मिलेगा।
ये भी पढ़ें :- ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर, UPI के जरिए कर सकेंगे शेयर की खरीद-बिक्री, 1 फरवरी से लागू होगा नियम
रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में कर्मचारियों के लिए कीमतों में छूट मिल सकती है। साथ ही उनके लिए एक अलग से कोटा बनाया जा सकता है। सेबी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को मंजूरी दी है। कंपनी ने 18 सितंबर 2024 को आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया था।
ये भी पढ़ें :- कई-कई बरस इतना रिटर्न नहीं देते शेयर, जितना इसने केवल 4 दिनों में दे दिया, कंपनी को देनी पड़ गई सफाई
क्या है जीएमपी? (NTPC Green Energy IPO GMP Today)
इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ आज 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले कल भी आईपीओ 25 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा था।
ये भी पढ़ें :- Niva Bupa Health Insurance IPO Allotment Date And Time: कर दिया अप्लाई? अब जान लीजिये कब होगा अलॉटमेंट
एनटीपीसी के शेयरों को लकेर बुलिश हैं एक्सपर्ट्स
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई सिक्योर्टीज ने एनटीपीसी के शेयरों को बाय टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा, “कंपनी का ऑपरेशनल क्षमता 3.2 गीगावाट की है। कंपनी के 12 गीगावाट की क्षमता के रिन्यूएबल प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन जारी है। वहीं, 11 गीगावाट के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। कंपनी का फोकस अपने रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोजेक्ट की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ कॉरपोरेट्स और पीएसयू की रिन्यूएबल एनर्जी की जरूरतों के लिए सम्बन्ध बनाने पर फोकस है।” एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2032 तक 60 गीगावाट का टारगेट सेट किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)