All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Air India Express ने शुरू की सेल, केवल 1444 रुपये में बुक कर सकते हैं फ्लाइट टिकट, जानें पूरी डिटेल्स

फेस्टिव सीजन के चलते पिछले कुछ दिनों पहले फ्लाइट के टिकट की कीमत काफी बढ़ गई थी लेकिन अगर आप इस समय हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो आप एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) से अपना फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस समय फ्लैश सेल (Air India Express Flash Sale) शुरू की है. इस फ्लैश सेल के चलते आप काफी सस्ते में फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते है. इसमें आप 19 नवंबर 2024 से लेकर 30 अप्रैल 2025 तक ट्रैवल के लिए अपना फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- मरीजों के लिए वरदान बना पीएम मोदी का ये सौगात, 30 हजार मरीजों का फ्री में होगा ऑपरेशन, 110 करोड़ की लागत से बना है हाईटेक अस्पताल

केवल 1444 रुपये में मिलेगा फ्लाइट टिकट

एयर इंडिया एक्सप्रेस के Xpress Lite ऑफर के चलते आप केवल फ्लाइट टिकट 1444 रुपये की शुरुआती कीमत में पा सकते हैं. इसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस पर लॉग इन करने वाले लोगों को जीरो सर्विस चार्ज का ऑफर भी दिया जाएगा. इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस के Xpress Value ऑफर में फ्लाइट टिकट की शुरुआती कीमत 1599 से शुरू है. यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए ही है. ऑफर के चलते बुकिंग केवल 13 नवंबर तक ही की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:- Today Weather Update: शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड! IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

Flash Sale के चलते मिलेंगे ये फायदे

Xpress Lite ऑफर में किराए के अलावा 3 किलोग्राम केबिन बैगेज को मुफ्त में प्री-बुक करने का ऑप्शन और घरेलू उड़ानों में 15 किलोग्राम के लिए केवल 1000 रुपये के चेक-इन बैगेज और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलोग्राम के लिए 1300 रुपये की छूट का ऑप्शन भी शामिल है. इसके अलावा एयरलाइन एक्सप्रेस बिज़ किराए पर 25 प्रतिशत की छूट भी ऑफर कर रही है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी मेंबर्स को “गॉरमेयर” फूड, सीटों और एक्सप्रेस अहेड सर्विस पर 25 फीसदी छूट भी मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top