छतरपुर जिले के अटरा सरकार के पास दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों के ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें :–NPCI ने शुरू किया नया फीचर, अब बिना बैंक खाता लिंक किए परिवार के सदस्य भी कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शंस, जानें डीटेल
छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में अटरा सरकार के पास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां, उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में आ रही दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। दुर्घटना में 13 वर्षीय बालिका दिव्या मनीष तिवारी और 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें :-Gold-Silver Rate Today 12 November 2024: सोने की चमक हुई कम, 77000 के नीचे आया भाव, जानें अपने शहर के रेट
वहीं, हादसे में श्रीनगर थाना क्षेत्र के भाड़रा गांव के निवासी कुलदीप तिवारी और गढ़ीमलहरा के निवासी राहुल चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें:– Shaktimaan: 2 दशक बाद लौट रहा बचपन… शक्तिमान की हो रही वापसी, Mukesh Khanna ने शेयर किया टीजर
प्राथमिक उपचार के बाद बालिका और एक अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घटना से इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।