KL Rahul Breaks Silence on Leaving LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स से अगल होने का फैसला लिया. टीम का साथ छोड़ने को लेकर भारतीय स्टार ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो आजाद होकर खेलना चाहते थे.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA 2nd T20I: हार्दिक पंड्या की बैटिंग से हर कोई हैरान, बनाया धीमी पारी का रिकॉर्ड, टी20 में टेस्ट वाला खेल
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले 3 सीजन इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेला. अगले साल होने वाले टूर्नामेंट से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला लिया. 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले इस ऑक्शन में वह उतरने वाले हैं. राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की रिटेन खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है. टीम से अलग होने के बाद केएल ने चुप्पी तोड़ी है.
ये भी पढ़ें:- चिल्लाता रह गया पाकिस्तान ! BCCI ने ICC को किया साफ, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी पाकिस्तान
राहुल के इस फैसले ने बहस छेड़ दी है कि यह फ्रेंचाइजी का निर्णय था या खिलाड़ी का खुद का फैसला. 33 साल के राहुल ने आखिरकार इस पर खुलासा किया. ऐसे संकेत दिया कि यह उनकी इच्छा थी कि वे एक नई टीम की तलाश करें और भारतीय टी20 टीम में वापसी का लक्ष्य रखें. राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “मैं एक नई शुरुआत करना चाहता था. मैं अपने विकल्पों का पता लगाना चाहता था. मैं वहां खेलना चाहता था जहां मुझे कुछ स्वतंत्रता मिल सके और टीम का माहौल हल्का हो. कभी-कभी, आपको दूर जाना पड़ता है और अपने लिए कुछ अच्छा खोजना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:- अब हम भारत के साथ कोई मैच नहीं खेलेंगे, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जाने से मना करने पर भड़के पूर्व कप्तान
आगे उन्होंने कहा, “मैं कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हूं. मुझे पता है कि एक खिलाड़ी के रूप में मैं कहां खड़ा हूं. मुझे पता है कि मुझे वापस आने के लिए क्या करना है. मैं इस आईपीएल सीजन का इंतजार कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि यह मुझे वह मंच देगा जहां मैं वापस जाकर अपने क्रिकेट का आनंद ले सकूं. मेरा लक्ष्य टी20 टीम में वापस आना है.”