All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

NPCI ने शुरू किया नया फीचर, अब बिना बैंक खाता लिंक किए परिवार के सदस्य भी कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शंस, जानें डीटेल

नई दिल्ली: अगर आप यूपीआई (Unified Payment Interface) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक नई सुविधा आई है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI Circle नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो आपको अपने परिवार के सदस्य या दोस्तों को उनके बैंक खाते को यूपीआई से लिंक किए बिना आपके बैंक खाते से यूपीआई ट्रांजैक्शंस करने के लिए अधिकृत करने की अनुमति देता है, इस फीचर के तहत आप लेन-देन की सीमा भी निर्धारित कर सकते हैं,

ये भी पढ़ें :-Gold-Silver Rate Today 12 November 2024: सोने की चमक हुई कम, 77000 के नीचे आया भाव, जानें अपने शहर के रेट

जिससे आपके बैंक खाते का सुरक्षा स्तर बढ़ जाता है.UPI Circle खासतौर पर उन व्यक्तियों के लिए है जिनके पास खुद का बैंक खाता नहीं है या जो एक ही बैंक खाते का उपयोग कर रहे हैं. इसके माध्यम से आप अपने परिवार के वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, पति-पत्नी या अन्य सदस्यों को यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा दे सकते हैं. इसके तहत एक प्राइमरी यूजर अधिकतम 5 सेकेंडरी यूजर्स को यूपीआई ट्रांजैक्शन करने के लिए अधिकृत कर सकता है.

ये भी पढ़ें :- भारत से विवाद के बीच कनाडा से मिलेगा ‘तोहफा’, केरल के बाद गुजरात में फिर उड़ेगा सी-प्‍लेन, कितनी है इसकी लागत

UPI Circle का उपयोग कैसे करें?

BHIM-UPI ऐप (या कोई अन्य यूपीआई ऐप) खोलें और “UPI Circle” पर क्लिक करें. फिर “Add Family or Friends” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको अपने परिवार या दोस्तों को जोड़ने के लिए दो विकल्प मिलेंगे: QR कोड स्कैन करें या उनकी UPI ID डालें.यदि आप UPI ID विकल्प का चयन करते हैं,

ये भी पढ़ें :- विप्रो ने ₹4757 करोड़ में की ब्लॉक डील, बोनस शेयर बांट रही कंपनी

तो जब आप UPI ID दर्ज करेंगे, तो “Add to my UPI Circle” पर क्लिक करें. इसके बाद, उस व्यक्ति का फोन नंबर टाइप करने के लिए कहा जाएगा, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं. ध्यान रखें कि वह व्यक्ति आपकी संपर्क सूची में होना चाहिए. अब आपको दो विकल्प मिलेंगे: “Spend with limits” या “Approve every payment. पहले विकल्प में, आप लेन-देन की एक सीमा तय कर सकते हैं, जबकि दूसरे विकल्प में आपको हर ट्रांजैक्शन को मंजूरी देनी होगी.

ये भी पढ़ें :- किसी ने कैंसिल किया ऑर्डर, तो Zomato देगा आसपास के ग्राहकों को ऑफर, दीपेंद्र गोयल ने लॉन्च किया नया फीचर

अपनी आवश्यकता के अनुसार एक विकल्प चुनें. यदि आपने “Spend with limits” चुना है, तो आपको मासिक खर्च की सीमा, अनुमोदन की अंतिम तारीख और बैंक खाता जानकारी भरनी होगी. इसके बाद, अपना UPI पिन डालकर प्रक्रिया को पूरा करें. इस प्रकार, सेकेंडरी यूजर आपके UPI सर्कल में जुड़ जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top