All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Today Weather Update: शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड! IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

Today’s Weather Update: देश में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम को पड़ने वाली ठंड इस बात का सबूत है। सर्दियों के मौसम का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे अब उन्हें इसके लिए लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कुछ ही दिनों में देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश होने का सिलसिला अब तक जारी है। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि मंगलवार के दिन मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।  

ये भी पढ़ें:- महिलाओं में ही नहीं, अब पुरुषों में भी बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर, दिल्ली की इस डॉक्टर ने बताई वजह

दिल्ली में ठंड और कोहरा

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां धीरे-धीरे पारा लुढ़कने से ठंड बढ़ने लगी है। इतना ही नहीं राजधानी के लिए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी कर दी है। फिलहाल, दिल्ली में दोपहर के समय घर से बाहर निकलने पर भले ही लोगों को हल्की गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन घर में रह रहे लोगों को सुबह और शाम के साथ-साथ रात में भी ठंड सताने लगी है। मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली में जल्द ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। लिहाजा दिल्ली वालों को गर्म कपड़े और बिस्तर के साथ तैयार रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:– Shaktimaan: 2 दशक बाद लौट रहा बचपन… शक्तिमान की हो रही वापसी, Mukesh Khanna ने शेयर किया टीजर

यूपी-बिहार में सर्द लहर

उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, राजस्थान तक, मौसम ने करवट बदल ली है। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर जिलों में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इन राज्यों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे कई अन्य राज्यों में भी सुबह और शाम के समय कोहरा देखने को मिल रहा है। साथ ही इन राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तर भारत में रहने वालों को कंबल और रजाई समेत गर्म कपड़े निकाल लेने चाहिए। आईएमडी ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का आगाज होने वाला है।  

ये भी पढ़ें:- Liver Disease: फैट से भरपूर डेयरी प्रोडक्ट्स बन सकते हैं लिवर के दुश्मन, जानें नई रिसर्च की बड़ी सच्चाई

इन राज्यों में बारिश है जारी

वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।  साथ ही अगले 24 घंटों में अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top