All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Zhuhai Accident: चीन में बेकाबू कार से कुचले 35 लोगों की मौत, 43 घायल; राष्ट्रपति ने कहा- सख्त सजा मिलेगी

चीन में भीषण सड़क हादसे की खबर है। झुहाई में एक बेकाबू वाहन चालक ने वाहन भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुसा दी। अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में आने के कारण 78 लोग हताहत हुए हैं। इनमें 35 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 43 लोग घायल हुए हैं ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। राष्ट्रपति ने घायलों के इलाज और सख्त सजा का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें :-यूपी: लखनऊ से इन पांच शहरों के लिए चलेंगी डबलडेकर बसें, 65 सीटर बसों में किराया होगा सामान्य से कम

चीन के झुहाई में एक ड्राइवर बेकाबू वाहन लेकर भीड़ में घुस गया। इस भीषण सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत हुई है, जबकि 43 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक झुहाई में इस समय चीन का प्रतिष्ठित एयर शो चल रहा है। इस कारण शहर में काफी भीड़-भाड़ है। इस हाइप्रोफाइल कार्यक्रम के दौरान व्यस्ततम इलाके में 62 वर्षीय ड्राइवर बेकाबू वाहन के साथ पहुंच गया। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। यह दुर्घटना है या हिट एंड रन का मामला, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। 

ये भी पढ़ें :-NPCI ने शुरू किया नया फीचर, अब बिना बैंक खाता लिंक किए परिवार के सदस्य भी कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शंस, जानें डीटेल

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने संवेदना प्रकट की
हादसे के कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने घटना का विवरण अभी तक जारी नहीं किया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर कार सवार था। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने झुहाई शहर में कार की टक्कर से मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

दोषी वाहन चालक को सख्त सजा मिलेगी
शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि शी जिनपिंग ने कानून के अनुसार अपराधी को सख्त सजा दिलाने का निर्देश भी दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top