All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

मार्केट करेक्शन में Varun Beverages के शेयर खरीदने का मौका, एनालिस्ट ने दिये बड़े टारगेट, DII ने हिस्सेदारी बढ़ाई

शेयर मार्केट में इन दिनों बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. बाज़ार में यह देखा गया है कि खरीदारी की कोई भी कोशिश सेलऑफ में बदल रही है. एफआईआई की बिकवाली का दबाव इतना है

ये भी पढ़ें :- जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; 13 नवंबर को क्या हैं कीमतें, जानें आपके शहर का हाल

मार्केट का स्ट्रक्चर सेल ऑन राइस हो रहा है. पिछले कई दिनों से मार्केट में कोई भी सपोर्ट लेवल सस्टेन नहीं कर पाया. लगातार सेलऑफ का कारण एफआईआई की लगातार बिकवाली है. करेक्शन वाले बाज़ार में कुछ स्टॉक में खरीदारी के मौके तलाश किये जा रहे हैं. वरुण बेवरेज के स्टॉक में ऊंचे लेवल से प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है. वरुण बेवरेज के शेयर 681 रुपए के 52 वीक हाई लेवल से करेक्ट हो रहे हैं. Varun Beverages Ltd के शेयर बुधवार को 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 574.60 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें :- भारत से विवाद के बीच कनाडा से मिलेगा ‘तोहफा’, केरल के बाद गुजरात में फिर उड़ेगा सी-प्‍लेन, कितनी है इसकी लागत

ट्रेंड लाइन पर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड पर 23 रिपोर्ट्स में इसे खरीदने की सलाह दी गई है, जिसमें इस स्टॉक का एवरेज टारगेट 667.75 है, जो इसकी मौजूदा कीमत से 15.73% की बढ़त दर्शाता है. एनालिस्ट इस स्टॉक पर बुलिश नज़रिया अपना रहे हैं, हालांकि स्टॉक हाई वैल्यूएशन पर काम कर रहा है.एलिक्सिर इक्विटीज के निदेशक दीपन मेहता का कहना है कि वरुण बेवरेजेज हमारे लिए बहुत वेल्थ क्रिएट करने वाला स्टॉक रहा है. इसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली FMCG कंपनी कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच वर्षों में वरुण बेवरेजेज से शानदार निष्पादन देखा है, उन्होंने जो भी अधिग्रहण किए, उन्होंने उसे बदल दिया है. उन्होंने कहा कि वरुण बेवरेज ने बाजार का विकास किया है

ये भी पढ़ें :- ONGC ने किया 120% डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, Q2 में 39% गिरा Maharatna PSU का मुनाफा

और बॉटलिंग के नजरिए से उन्होंने सब कुछ सही किया है और उन्होंने अफ्रीका में जो भी अधिग्रहण किए हैं, वे वहां भी उन्हें दोहराएंगे.Varun Beverages Ltd के शेयर होल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि डीआईआई ने सितंबर 2024 को समाप्त हुई तिमाही में इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और अब डीआईआई के पास इस स्टॉक में कुल 5% की हिस्सेदारी है. वैसे इस स्टॉक को एफआईआई का फेवरेट स्टॉक कहा जाता है और इसमें एफआईआई की हिस्सेदारी 24.20 प्रतिशत है. प्रमोटर्स के पास इस स्टॉक में 62.70% की हिस्सेदारी बनी हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top