All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

Goa Safia Murder: गत्ते के डिब्बे में थे बेटी की खोपड़ी के हिस्से, पकड़ते हुए मां-बाप कांप रहे थे

crime

Crime News: उस बच्ची का नाम साफिया था. 11 नवंबर को जब उसके अवशेष मां-बाप को सौंपे जा रहे थे, देखने वाले भी बिलख पड़े. साफिया के सिर का हिस्सा उसके मां-बाप अपने हाथों में ले रहे थे. साफिया उस समय 13 साल की थी जब उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद जो हुआ वो झकझोर देगा.

ये भी पढ़ें :-AIR INDIA के 32 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, मुम्बई पुलिस आईं एक्शन में!

Kerala Kasaragod Murder News: इससे भयावह और क्या होगा. एक बदनसीब मां-बाप को 18 साल बाद अपनी बेटी के अवशेष सौंपे जा रहे हों. सोचकर ही आप हिल जाएंगे, वो मंजर कैसा रहा होगा. केरल की कासरगोड अदालत से एक छोटा सा गत्ते का डिब्बा जब एक दंपति अपने हाथों में ले रहा था, वे कांप रहे थे. दुख की सीमा नहीं थी. आंखों से आंसू बह रहे थे. उस डिब्बे में उनकी प्यारी बिटिया की खोपड़ी के कुछ हिस्से थे, जिसकी 18 साल पहले हत्या कर दी गई थी.

2006 में गोवा में क्या हुआ था

उस समय साफिया 13 साल की थी. पुलिस के मुताबिक 13 साल की सोफिया की दिसंबर 2006 में गोवा में हत्या कर दी गई थी. उस समय वह कासरगोड के एक ठेकेदार के. सी. हमसा के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी. पुलिस ने बताया कि वह कथित तौर पर रसोई में गंभीर रूप से जल गई थी और सजा के डर से हमसा ने लड़की की हत्या कर दी.

 ये भी पढ़ें :- ‘कोई भी जिंदा नहीं बचेगा…’, जब पैसेंजर चिल्लाया, एयरपोर्ट पर मच गई खलबली

उसने शरीर के टुकड़े किए

हमसा ने बच्ची के शरीर को टुकड़ों में काटा और गोवा में एक निर्माणाधीन बांध स्थल पर फेंक दिया. शव के टुकड़े 2008 में बरामद हुए थे. पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और एक स्थानीय अदालत ने उसे 2015 में मौत की सजा सुनाई.

हालांकि केरल उच्च न्यायालय ने 2019 में उसकी सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया. अदालत द्वारा दोषी को सजा दिए जाने के बाद माता-पिता को लगा कि उनकी बेटी कम से कम औपचारिक, सम्मानजनक अंतिम संस्कार की हकदार थी.

 ये भी पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में जलेंगे सवा लाख गो दीप, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम करेगी दीपों की गिनती

कर्नाटक के कुर्ग से ताल्लुक रखने वाली लड़की का परिवार चाहता था कि अदालत उनकी बेटी के शव के टुकड़े सौंप दे ताकि वे अपने धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर सकें. केरल में कासरगोड मुख्य सत्र अदालत ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए सोमवार को उन्हें लड़की की खोपड़ी सौंप दी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top