All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Vivo Y18t: धांसू बैटरी और कैमरा वाला फ़ोन, जानें कीमत!

नई दिल्ली: चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने भारत में अपनी नई Y सीरीज़ का फोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y18t है।

ये भी पढ़ें:-  2025 में महंगे हो सकते हैं Smartphones! खरीदने में छूटेंगे पसीने, पीछे हैं 3 बड़े कारण

Vivo Y18t दो रंगों में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है। सुरक्षा के लिए इस फोन को IP54 रेटिंग मिली है। 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Unisoc T612 चिपसेट, 5,000mAh बैटरी, 15 वॉट्स फ़ास्ट चार्जिंग, Vivo Y18t की खासियतें हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 62.53 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 6.8 घंटे तक PUBG प्लेबैक मिलेगा। Vivo Y18t का वज़न 185 ग्राम है।

ये भी पढ़ें:-  Smartphone Under 10k: Vivo ला रहा कम कीमत वाला धांसू Smartphone, मिलेगी तगड़ी बैटरी

Vivo Y18t एंड्रॉइड 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलता है। इसमें दो नैनो सिम कार्ड लगते हैं। 6.56 इंच HD+ (720×1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, Unisoc T612 चिपसेट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, ब्लूटूथ 5.2, FM, GPS, Galileo, USB टाइप-C, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फ़ीचर्स भी इसमें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:-  iQOO 13 स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 16GB तक रैम और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च

Vivo Y18t के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की भारत में कीमत ₹9,499 है। यह फोन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। इसे वीवो इंडिया के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top