All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: कंपकपाती की ठंड की शुरुआत, दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, सड़कों पर थमी रफ्तार, जानें UP-बिहार के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है. अभी तक दिल्ली सहित मैदानी भागों में ठंड आने में काफी देर हो चुकी है. मगर सोमवार के पहाड़ों पर फ्रेश बर्फबारी के बाद मौसम विज्ञानी खुश दिख रहे हैं. आने वाले दो-तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में ठंड की शुरुआत हो जाएगी. वहीं बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर की वजह से मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:-  RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, अब खाताधारकों का क्या होगा?

Weather Update: जम्मू-कश्मीर की घाटी में सफेद चादर ने मैदानी इलाकों के लोगों के चहरे की खुशी बिखेर दी है. ऊपरी इलाकों, गुलमर्ग और सोनमर्ग में इस मौसम की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम बदल दिया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी कर दिया कि मैदानी इलाकों में जल्द ही मौसम बदलने वाला है. आईएमडी ने बताया कि इस महीने के 15 तारीख के बाद से ठंड की शुरुआत हो जाएगी. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है. वहीं, दक्षिण भारत में चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और गोवा में बारिश का दौर जारी है. वहीं, उत्तर प्रदेश-बिहार सहित कई राज्यों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:-  Delhi Parking Fee : जेब पर भी भारी पड़ेगा प्रदूषण, पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को देने पड़ सकते हैं दोगुने पैसे

मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश हुई. बारामूला जिले के गुलमर्ग क्षेत्र के अफरवत और कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप में हल्की बर्फबारी हुई. शाम तक 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, बर्फबारी और बारिश से दिन का तापमान काफी कम हो गया, जिससे कश्मीर में सर्दी के आगमन हो चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि इस बर्फबारी के प्रभाव से मैदानी इलाकों में ठंड की एहसास बढ़ने लगेगी.

ये भी पढ़ें:-  Air India Express ने शुरू की सेल, केवल 1444 रुपये में बुक कर सकते हैं फ्लाइट टिकट, जानें पूरी डिटेल्स

इसी हफ्ते ठंड की शुरुआत
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में ठंड का इसी हफ्ते में खत्म होने की पूरी संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में 17 नवंबर से ठंड शुरू हो सकती है. वहीं, अभी से ही सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगी है. रात में बिना चादर के सोना मुश्किल हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान अभी बढ़ा हुआ है. दिन का तापमान 30 °C बना हुआ है. वहीं, रात का तापमान 16 से 18 °C बना हुआ है. अधिकतम तापमान 4 से 5 °C और न्यूनतम तापमान 2 से 3 °C अधिक बना हुआ है. वहीं, रात में हवा 10 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. इसके अलावा सुबह धुंध बने रहने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में हलचल
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना है, जो उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के पास स्थित है. इस मौसम प्रणाली के कारण दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक भारी वर्षा की संभावना है. उत्तर-पूर्वी मानसून के प्रभाव से तामिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गोवा में भारी बारिश होने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top