All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आधार कार्ड बनवाने और नाम-पता, मोबाइल नंबर करेक्शन का काम चुटकियों में होगा, Online और Offline प्रोसेस जानिए

Aadhar Card

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: आधार कार्ड आज के समय की जरूरत बन चुकी है। ये एक तरीके से सरकार की ओर से जारी किए जाने वाला एक आईडी है, जिसकी हर जगह जरूरत पड़ती है। अब चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर स्कूल में बच्चे का एडमिशन, सिम कार्ड खरीदने, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने समेत अन्य कई चीजों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाया जा सकता है। इसके साथ ही कार्ड में कोई गलती होने पर उसमें लखनऊ के जीपीओ, रतन स्क्वायर बिल्डिंग और अपने नजदीकी डाक घर से बदलाव करा सकते हैं। इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन अपडेट भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आईडी फ्रूफ ना होने के बाद भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- सस्ते फ्लाइट टिकट का छूट न जाए मौका! सिर्फ 1111 रुपये में हो जाएगा हवाई सफर, जानें कैसे

आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑफ लाइन प्रोसेस

ऑफलाइन प्रोसेस में आपको एक आईडी की जरूरत पड़ेगी। जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड शामिल है। इन कागजों को लेकर आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। आप appointments.uidai.gov.in पर क्लिक करके नजदीकी नामांकन केंद्र खोज सकते हैं। नामांकन केंद्र पर एक फॉर्म भरने के साथ ही अपनी आईडी फ्रूफ लगानी होगी। उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को वेरिफाई किया जाएगा। फिर आपको अपना बायोमेट्रिक डेटा देना होगा। इसमें आपके उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों की पहचान की जाती है।

बायोमेट्रिक के साथ फोटो भी खिचवानी पड़ेगी

केंद्र पर ही आपकी एक फोटो ली जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एक रशीद दी जाएगी। उस पर 14 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर लिखा होगा। इसी नंबर के जरिये आप आधार कार्ड का स्टेटस जान सकेंगे। इसलिए इस रशीद को संभाल कर रखना होगा। आधार कार्ड बनने में लगभग 90 दिन का समय लगता है। कार्ड बनने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा। वहीं आधार कार्ड को ऑनलाइन प्रोसेस के जरिये भी बनवाया जा सकता है। इसके लिए आपको एक बार एनरोलमेंट सेंटर जाना ही पड़ेगा। क्योंकि यही पर आपके बायोमेट्रिक लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :- इंश्‍योरेंस पर जीरो GST, साइकिल और बोतलबंद पानी पर कम टैक्‍स, आम आदमी को मिल सकती है बड़ी राहत

कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस

ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको वेबसाइट Uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा। फिर माई आधार के ऑप्शन को क्लिक करे। बुक एंड अप्वाइंटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करे। फिर लोकेशन सेलेक्ट करते हुए प्रोसीड बुक एंड अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद पेज खुलने पर नया आधार सेलेक्ट कर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें। ओटीपी जनरेट करने के बाद सबमिट कर दीजिए। आपका अप्वाइंटमेंट बुक हो जाएगा। ऐसा करने के बाद तय समय और दिन पर केंद्र पर आईडी के साथ जाना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया वैसी ही होगी जैसे ऑफलाइन प्रक्रिया में होती है। इतना ही नहीं, अगर आपके पास अगर कोई आईडी नहीं है तो अपने परिवार के किसी सदस्य का सहारा लेना होगा, जिसके पास आईडी हो। हालांकि उसके लिए आपको उस पारिवारिक सदस्य का फ्रूफ देना होगा।

आधार कार्ड में इस तरह से कर सकते हैं बदलाव

आपको अगर अपने आधार कार्ड में फोन नंबर, पता, नाम और बर्थडेट चेंज कराना है तो यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको Uidai.gov.in पर क्लिक करने के बाद माई आधार के अपडेट आधार ऑप्शन को क्लिक करना होगा। फिर अपडेट डेमोग्राफिक्स डाटा ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। अपडेट आधार सेक्शन के तहत डेमोग्राफिक्स डाटा ऑनलाइन अपडेट करें, पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने आधार नंबर और स्क्रीन पर डिस्प्ले सिक्योरिटी कोड को दर्ज करें। सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर OTP आएगा। अपना ओटीपी को दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें :- Crude Oil Price: एक दिन में 2.50% से ज्यादा गिरा क्रूड, $65 तक जा सकते हैं दाम

इन स्टेप को फॉलो कर नाम, एड्रेस कर सकेंगे चेंज

इसके बाद उन फील्ड्स का चयन कीजिए, जिन्हें आप अपडेट करना चाहते हैं, जैसे एड्रेस, फोन नंबर, नाम या डेट ऑफ बर्थ। आप जो भी अपडेट करना चाहते हैं, उसका सपोर्ट करने वाले डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड कीजिए। अगर आप अपना एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं तो बैंक स्टेटमेंट या पासपोर्ट जैसे एड्रेस प्रूफ को अपलोड करने होंगे। इसके बाद किए गए अपडेट को फिर से चेक करें और जानकारी को वेरिफाई करें। अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन पर डिस्प्ले होने वाली लिस्ट में बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर का चयन करें। अपनी अपडेट रिक्वेस्ट को कंफर्म करने के साथ ही सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक URN नंबर के साथ एक कंफर्मेशन आएगा। आप URN को नोट कर सकते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट के जरिए URN का इस्तेमाल करके अपनी अपडेट रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ, रत्न स्क्वायर, बिल्डिंग, सभी डाक घर समेत कई जगहों पर आधार बनवा और बदलाव करवा सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top