Delhi Primary School Close: दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की समस्या काफी गंभीर हो गई है. दिल्ली सरकार ने इसे देखते हुए GRAP 3 लागू करने का ऐलान कर चुकी है. बच्चों को खतरनाक वायु प्रदूषण से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है.
नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिस बात का डर था, आखिरकार वही हुआ. दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्यूशन की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित न हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूल को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना ने X पर एक पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी है. बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से AQI लेवल (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 400 के ऊपर बना हुआ है. इसके चलते खुली हवा में जाने से आंखें में जलन और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं सामने आने लगी हैं. इसके साथ ही दिल्ली NCR में GRAP-3 लागू करने की घोषणा भी कर दी गई है. 15 नवंबर से यह लागू हो जाएगा, जिसके तहत कई तरह के सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- सर्दियों की दस्तक से पैसेंजर बेहाल, कोहरे के कारण ट्रेनों का बुरा हाल! कई घंटे देरी से चल रही हैं ये ट्रेनें
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर एक पोस्ट जारी कर प्राइमरी स्कूलों को बंद करने को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एयर पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूल को बंद किया जा रहा है. इसके साथ ही इन सभी स्कूलों को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि गुरुवार को ही CAQM ने दिल्ली में GRAP-3 लागू करने के निर्देश दिए थे. बता दें कि ग्रैप-3 लागू होने के बाद कई तरह के प्रतिबंध लग जाते हैं. ऑड-ईवन पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली-UP, हरियाणा वालों ने उत्तराखंड में खरीदी करोड़ों की जमीन, सरकार का अब होगा ऐक्शन; क्या वजह?
शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश
मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना की ओर से एयर पॉल्यूशन के बढ़ते लेवल को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिए जाने के बाद दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय की ओर से भी इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है. शिक्षा निदेशालय ने प्रदूषण की वजह से स्कूल बंद किए जाने का आदेश जारी किया है. कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों में अगले आदेश तक फिजिकल क्लासेज बंद रहेंगे. ऑनलाइन क्लास कराने के निर्देश जारी किया गया है. प्रदूषण बढ़ने पर CAQM द्वारा GRAP 3 लागू किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें :- रतन टाटा ने रसोइये के लिए भी दिखाया दिल, वसीयत में छोड़कर गए हिस्सा, साथ में दी ये अहम जिम्मेदारी
क्या बोले गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण से उपजे हालात से निपटने के लिए गोपाल राय ने अहम बैठक की है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के अंदर सर्दियों के मौसम में पहली बार AQI 400 के पार गया है. 14 अक्टूबर के बाद से AQI का स्तर पूअर या वेरी पूअर कैटेगरी में था. अचानक सीवियर कैटेगरी में क्यों गया और आगे गया होगा? मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी के दो कारण हैं. एक पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली के मौसम में ठंड बढ़ी इसकी वजह से धुंध बढ़ी. दूसरी हवा की गति धीमी पड़ी है. 12 और 13 नवंबर को हवा की गति 4 से 10 की थी. इतनी वजह से प्रदूषण बढ़ा. धुंध और हवा की कम गयी की वजह से आसमान में प्रदूषण की लेयर बनी.