All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

ब्राजील में G20 समिट से पहले बड़ी वारदात, सुप्रीम कोर्ट के बाहर शख्स ने खुद को उड़ाया, संसद तक बंद करनी पड़ी

Brazil Supreme Court Blast: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो पाने में नाकाम रहे एक व्यक्ति ने बम विस्फोट कर आत्महत्या कर ली. राजधानी ब्रासीलिया में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान की सच्ची आजादी के लिए मैं… इमरान खान का जेल से शहबाज शरीफ को मैसेज, बता दिया कुछ बड़ा होने वाला है

World News in Hindi: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट में घुस पाने में असफल रहे एक व्यक्ति ने बुधवार को इमारत के बाहर विस्फोट कर, खुद को खत्म कर लिया. प्राधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद न्यायाधीशों और कर्मचारियों ने इमारत खाली कर दी और बाहर आ गए. एहतियातन, गुरुवार को ब्राजीली संसद बंद रहेगी. ब्राजील में यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ दिनों बाद वहां जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. ब्राजील ने अगले सप्ताह रियो डी जेनेरियो में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी है. इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित दुनिया भर के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिकी सरकार की फिजूलखर्ची रोकेंगे एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप ने महान बताकर दे दी बड़ी जिम्मेदारी

20 सेकंड में दो बार सुने गए धमाके

ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने एक बयान में कहा कि सत्र समाप्त होने के बाद शाम को करीब साढ़े सात बजे दो बार तेज धमाकों की आवाज सुनी गई और सभी न्यायाधीश तथा कर्मचारी सुरक्षित रूप से भवन से बाहर निकल गए. अग्निशमन कर्मियों ने राजधानी ब्रासीलिया में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की पुष्टि की, हालांकि मृतक की पहचान नहीं की जा सकी.

ये भी पढ़ें :- Zhuhai Accident: चीन में बेकाबू कार से कुचले 35 लोगों की मौत, 43 घायल; राष्ट्रपति ने कहा- सख्त सजा मिलेगी

कार में लगाया था बम

ब्राजील के संघीय जिले की लेफ्टिनेंट गवर्नर सेलिना लियो ने कहा कि संदिग्ध ने पहले संसद की पार्किंग में एक कार में विस्फोटक लगाया था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. ‘स्पीकर’ आर्थर लिरा के अनुसार, लीओ ने जोखिमों से बचने के लिए गुरुवार को संसद बंद करने का सुझाव दिया. ब्राजील की सीनेट ने उनकी बात मान ली और निचला सदन दोपहर तक बंद रहेगा.

ब्रासीलिया के थ्री पॉवर्स प्लाजा में उच्चतम न्यायालय के बाहर लगभग 20 सेकंड के अंतराल पर विस्फोट हुए, इस स्थान पर उच्चतम न्यायालय, संसद और राष्ट्रपति भवन सहित ब्राजील की मुख्य सरकारी इमारतें स्थित हैं. (भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top