All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, CISF कंट्रोल रूम के पास आया कॉल

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर बम से उड़ाने की धमकी को लेकर कॉल किया गया. एक अज्ञात कॉलर ने दावा किया कि एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश चल रही है. यह कॉल CISF कंट्रोल रूम को किया गया. यहां कॉलर ने मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति का जिक्र किया, जो विस्फोटक लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है. चेतावनी के बाद, CISF ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एयरपोर्ट पर तेजी से जांच की गई.

ये भी पढ़ें :- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत वाली लिस्ट तैयार, तेल कंपनियों ने कर दी अपलोड

यह पहली बार नहीं है, जब किसी एयरपोर्ट या फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. इससे पहले भी कई बार फोन पर ऐसी धमकियां दी जा चुकी हैं. कुछ दिनों पहले ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर बम की झूठी धमकी मिली थी. 

सोशल मीडिया पर दी थी धमकी

ये भी पढ़ें :- ट्रंप भारत के लिए अच्‍छे हैं! फिर क्‍यों इकनॉमी पर छाया खतरा, डोनाल्‍ड की वजह से सुस्‍त पड़ जाएगी विकास दर

दरअसल, 25-26 अक्टूबर की रात को IGI एयरपोर्ट पर बम की झूठी सूचना एक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मिली. सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए मानक प्रोटोकॉल सक्रिय किए, स्थिति का आंकलन करने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ समन्वय किया. अधिकारियों ने नागरिक उड्डयन की सुरक्षा के खिलाफ गैरकानूनी कृत्यों के दमन (SUA SCA) अधिनियम 1982 की धारा 3(1)(d) और BNS अधिनियम की धारा 351(4) के तहत एफआईआर संख्या 833/24 के तहत तुरंत मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें :- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने किया मालामाल, मैच्योरिटी पर देगा 160% रिटर्न, 16 नवंबर से कर सकते हैं रिडीम

बेरोजगार युवक ने किया था फोन

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम शुभम उपाध्याय था. 12वीं कक्षा तक पढ़े और राजापुरी, उत्तम नगर के बेरोजगार निवासी शुभम ने यह फोन किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top